आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) से पहले भीलवाड़ा किंग्स ने लालचंद राजपूत को मुख्य कोच नियुक्त किया

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आगाज 16 सितंबर को कोलकाता में हो रहा है।

Advertisement

Lalchand Rajput (Image Source: BCCI)

भीलवाड़ा किंग्स ने 9 सितंबर को भारत के पूर्व कोच लालचंद राजपूत को आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आगाज 16 सितंबर को कोलकाता में हो रहा है, जहां चार टीमें गुजरात जायंट्स, इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स हिस्सा ले रही हैं।

Advertisement
Advertisement

इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल 16 मैच खेले जाएंगे, जबकि कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर मेजबान शहर होंगे। आपको बता दें, भीलवाड़ा किंग्स फ्रेंचाइजी का स्वामित्व एलएनजे भीलवाड़ा समूह के पास है, जो कपड़ा, ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड, बिजली उत्पादन, आईटी-सक्षम सेवाओं, ऊर्जा भंडारण समाधान और कौशल विकास में बहु-उत्पादों और सेवाओं को प्रदान करने वाले प्रमुख व्यावसायिक समूहों में से एक है।

इस बीच, लालचंद राजपूत के पास प्रशासनिक और कोचिंग का काफी अनुभव हैं। आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के कोच के रूप में काम करने के अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के के साथ बतौर मुख्य कोच काम किया है। वह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे और साथ ही उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ प्रशासनिक पद पर भी काम किया है।

लालचंद राजपूत इरफान पठान के साथ काम करने उत्साहित है

भीलवाड़ा किंग्स के मालिक मिस्टर रिजू झुनझुनवाला ने कहा: “हम अपनी टीम के मुख्य कोच के रूप में श्री राजपूत का स्वागत करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी टीम उनके मार्गदर्शन में सफलता हासिल करेगी। क्रिकेट के क्षेत्र में उनका अपार अनुभव और खिलाड़ियों के साथ उनकी समझ हमारी टीम के लिए बेहद मददगार साबित होगी। हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन में उनके साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हैं।

एलएनजे भीलवाड़ा समूह ने हमेशा अपने सभी हितधारकों को बेहतरीन सेवा की है, लेकिन क्रिकेट के क्षेत्र में यह हमारा पहला अनुभव है, जिसके बावजूद हमें इस साल अपनी टीम के प्रदर्शन के माध्यम से क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन करने और उनका दिल जीतने का पूरा भरोसा है।”

भीलवाड़ा किंग्स के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने कहा: “यह सीनियर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का एक शानदार अवसर है, और मैं एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह भूमिका दी। एलएलसी के लीग चरण में हमारे कुल छह मैच हैं, हम प्रत्येक टीम की ताकत और कमजोरियों पर गौर कर रहे हैं, और मैदान में जीत की रणनीति के साथ उतरेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि हम इरफान पठान के नेतृत्व में अपने खिलाड़ियों का मैदान में सर्वश्रेष्ठ लेकर आएंगे।”

भीलवाड़ा किंग्स स्क्वॉड- इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, मैट प्रायर, निक कॉम्पटन, एस श्रीसंत, टिम ब्रेसनन, ओवैस शाह, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी

Advertisement