IPL 2023: लॉकी फर्ग्युसन ने डाली इस सीजन की सबसे तेज गेंद, रफ्तार जानकार आप भी पकड़ लेंगे माथा

इस मैच में लौकी फर्ग्यूसन ने चौथे ओवर में यह रिकॉर्ड दर्ज किया।

Advertisement

Lockie Ferguson (Photo Source: Twitter)

रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लौकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2023 की अब तक की सबसे तेज गेंद डाली। बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने तेज-तर्रार शुरुआत की।

Advertisement
Advertisement

वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी लौकी फर्ग्यूसन ने इस मैच में 154.1 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी। जो आईपीएल 2023 में अब तक फेंकी गई सबसे तेज गेंद रही। बता दें इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। दरअसल हार्दिक पंड्या की जगह राशिद खान इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं।

सबसे तेज गेंद फेंक कर लॉकी फर्ग्युसन ने बना डाला खास रिकॉर्ड 

बता दें टॉस जीतकर राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं इस सीजन भी KKR के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं। बता दें आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक के नाम था। लेकिन इस मैच में सबसे तेज गेंद फेंक कर लौकी फर्ग्यूसन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बता दें इस मैच में लौकी फर्ग्यूसन ने चौथे ओवर में यह रिकॉर्ड दर्ज किया। दरअसल अपने ओवर का पहला गेंद उन्होंने 150 की स्पीड में फेंकी और वहीं दूसरी गेंद उन्होंने 154.1 की रफ्तार से फेंकी। उनकी इस बेहतरीन गेंद को देखकर रिद्धिमान साहा भी खुद दंग रह गए।

वहीं 154.1 की रफ्तार से गेंद फेंकते ही उन्होंने उमरान मलिक को भी पीछे छोड़ दिया। बता दें आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पांच खिलाड़ियों के नाम दर्ज है। इस लिस्ट में लॉकी फर्ग्यूसन, उमरान मलिक, मोहसिन खान, अल्जारी जोसेफ और एनरिक नॉर्खिया। इन गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Advertisement