हार्दिक पांड्या, केएल राहुल ने खड़ी कर दीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए ये मुश्किल, उठाना पड़ सकता है नुकसान
अद्यतन - जनवरी 10, 2019 1:19 अपराह्न

कॉफी विद करण में महिलाओं पर दिए गए अपने उटपटांग बयान के बाद हार्दिक पांड्या की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
महिलाओं पर बेहुदी टिप्पणी करने के बाद हार्दिक सोशल मीडिया पर तो लोगों के गुस्से का शिकार हो ही रहे हैं। वहीं बीसीसीआई ने भी उनके बचकाना बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। खैर, हार्दिक के इस बयान के बाद इसका ख़ामियाज़ा अब टीम इंडिया के बाकी क्रिकेटर्स को उठाना पड़ सकता है।
सीओए के चीफ ने कहा- दोनों क्रिकेटर्स पर लगे दो मैच का बैन
सीओए के चीफ विनोद राय ने भी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की ओर से दिए गए बयान को महिलाओं का अपमान माना है। उन्होंने कहा दोनों ने शो के दौरान महिलाओं को लेकर जो टिप्पणी की है। वह बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि वह दोनों खिलाड़ियों पर दो वनडे मैच के लिए प्रतिबंध लगाने के लिए पैरवी करते हैं।
टीम इंडिया के अन्य क्रिकेटर्स को उठाना पड़ सकता है ये नुकसान
बता दें कि इस टिप्पणी से पहले बीसीसीआई अपने क्रिकेटर्स को टीवी शो में जाने के लिए हामी भर देता है।
इससे पहले भी काफी बड़े क्रिकेटर्स कॉमेडी शो में नज़र आ चुके हैं। जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और दिग्गज़ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं।
केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के विवादित टिप्पणी के बाद बीसीसीआई क्रिकेटर्स का टीवी शो के प्रोग्राम में जाने पर प्रतिबंध लगा सकता है। जिससे अन्य क्रिकेटर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है।