लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने कुछ अजीबोगरीब तरीके से किया टीम इंडिया का स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने कुछ अजीबोगरीब तरीके से किया टीम इंडिया का स्वागत

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ग्रीन टॉप विकेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Lord’s cricket stadium. (Photo Source: Twitter)
Lord’s cricket stadium. (Photo Source: Twitter)

नॉटिंघम में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए लॉर्ड्स पहुंच चुकी है। इस टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई और लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड् के बीच छोटी सी बातचीत ट्विटर हैंडल पर हुई।

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड कि सुंदर तस्वीर के साथ लिखा कि “नमस्ते लॉर्ड्स, हम यहां हैं”। इस ट्वीट के कुछ मिनट बाद है लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब आया। उसमे उन्होंने विराट कोहली की ताली बजाता हुआ एक जीआईएफ शेयर किया और लिखा “बीसीसीआई लॉर्ड्स में आपका स्वागत है”।

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत का इतिहास कुछ अच्छा नहीं रहा है। 

*इस मैदान पर खेले गए 18 मैचों में से 12 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। 

*भारत ने इस मैदान पर 2 मैच जीते हैं जबकि 4 ड्रॉ किया है। 

*लॉर्ड्स में एक जीत धोनी की कप्तानी में 2014 में आया था।

*2018 में भारत इस मैदान पर बुरी तरह से हर गया था। दोनों पारियों में भारत 107 और 130 रन ही बना पाया था

कप्तान विराट कोहली ने इससे पहले वाले दौरे के बारे में बात की और बताया कैसे वह पिछला सीरीज 4-1 से हार गए थे। रणनीति को सही तरीके से इस्तेमाल ना करने की वजह से भारत पिछला दौरा हार गया था। 

वर्तमान श्रृंखला कई मायने में महत्वपूर्ण है। इस टेस्ट सीरीज के साथ भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चक्र शुरू हो चुका है। फिलहाल यह श्रृंखला ड्रॉ के साथ बराबरी पर खड़ी हो। सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

close whatsapp