टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्या मौसम देगा साथ? - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्या मौसम देगा साथ?

टीम इंडिया को 154 रनों की बढ़त है हासिल।

Getty Images
Getty Images

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है, जहां आज मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल होगा। इस मैच में हार-जीत से ज्यादा सबकी नजरें आसमान पर होगी, जिसका सबसे बड़ा कारण है बार-बार मौसम का बदलना। गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच का आखिरी दिन भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ था।

टेस्ट मैच के आखिरी दिन के मौसम पर नजर

पहले टेस्ट मैच के दौरान मौसम ने सभी को काफी परेशान किया था और आखिरी दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया था। वहीं, मौसम की मार दूसरे टेस्ट के दौरान भी देखने को मिली है, जहां टॉस में देरी हुई थी और बीच-बीच में बारिश खेल बिगाड़ रही थी।

*आज पूरे मैच के दौरान आसमान से नहीं बरसेगा पानी।
*धूप-छाँव के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच का आखिरी दिन।
*मैच के दौरान बारिश का नहीं है अनुमान।
*कल भी साफ रहा था मौसम और खेल नहीं हुआ था प्रभावित।

टेस्ट मैच में कौन मार रहा है बाजी?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। कल मैदान पर जुबानी जंग के साथ-साथ कमाल का खेल भी देखने को मिला था। इसके साथ ही मैच देखने आए दर्शक भी हर गेंद के साथ उत्साहित दिखे थे।

*चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर- 181\6
*टीम इंडिया हासिल कर चुकी है 154 रनों की बढ़त
*पंत के साथ इशांत शर्मा क्रीज पर मौजूद

समय से पहले क्यों खत्म हुआ मैच?

कभी बारिश तो कभी खराब रोशनी, इन सबके चलते मैच का कोई न कोई दिन प्रभावित हुआ है। ऐसा ही कुछ मैच के चौथे दिन भी हुआ जिसने एक तरफ टीम इंडिया को राहत दी तो वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम मैदान छोड़ने को तैयार नहीं हो रही थी।

*खराब रोशनी के कारण समय से पहले खत्म हो गया था मैच।
*आखिरी सत्र में जला दी गई थी फ्लड लाइट्स।
*विराट कोहली पवेलियन से जता रहे थे बार-बार नाराजगी।

close whatsapp