CSK को सपोर्ट करना रॉबिन उथप्पा को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

बिन उथप्पा ने लिखा कि, वफादारी और सम्मान एक लेन-देन हैं मेरे दोस्त।

Advertisement

Robin Uthappa (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के 16 वें सीजन का क्वालीफायर 1 मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराया। वहीं इस मैच के दौरान CSK के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी अपनी पुरानी टीम को सपोर्ट करते नजर आए।

Advertisement
Advertisement

बता दें रॉबिन उथप्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह CSK की जर्सी में नजर आए। हालांकि उनका CSK को सपोर्ट करना एक फैन को पसंद नहीं आया और उसने रॉबिन उथप्पा को जमकर ट्रोल किया।

वफादारी और सम्मान एक लेन-देन हैं- रॉबिन उथप्पा 

बता दें फैन ने ट्वीट कर लिखा कि, उथप्पा ने सिर्फ एक या दो सीजन ही CSK के लिए खेले हैं और उन्होंने अपनी आत्मा CSK को बेच दिया लेकिन मैं कभी भी उन्हें KKR को इतना सपोर्ट करते हुए नहीं देखा है। वहीं फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रॉबिन उथप्पा ने लिखा कि, वफादारी और सम्मान एक लेन-देन हैं मेरे दोस्त।

आपको बता दें कि, आईपीएल में रॉबिन उथप्पा 2014 से 2019 तक KKR का हिस्सा रहे थे। वहां उन्होंने कुछ सीजन में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया था, लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनकी टीम के लिए सही साबित नहीं हो सका। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बना पाई। इस टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों का सामना कर 60 रन बनाए।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 157 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने की। हालांकि CSK की शानदार गेंदबाजी के आगे GT के बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। वहीं इस जीत के साथ ही CSK फाइनल में अपनी जगह बना ली है और इस हार के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए गुजरात के पास एक और मौका होगा।

Advertisement