एलपीएल 2022: नुवान प्रदीप की गेंद से बुरी तरह घायल हुए आजम खान; स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाना पड़ा बाहर

आजम खान के पिता और पाकिस्तान के दिग्गज मोईन खान भी वर्तमान में बतौर कोच LPL 2022 में काम कर रहे हैं।

Advertisement

Azam Khan (Image Source: Twitter Screengrab)

पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान 12 दिसंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में गाले ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच खेले गए लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2022 के मैच के दौरान घायल हो गए। आजम को कथित तौर पर सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, और अभी तक उनकी वर्तमान स्थिति और चोट की गहराई को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान के दिग्गज मोईन खान के बेटे जारी एलपीएल 2022 में गाले ग्लैडिएटर्स के लिए विकेटकीपिंग करते हुए सिर पर गेंद लग जाने से चोटिल हो गए हैं। यह डरवाना हादसा कैंडी फाल्कन्स के चेज के 16वें ओवर के दौरान हुआ, जब अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप की घातक गेंद आजम खान के सिर पर जा लगी।

नुवान प्रदीप ने इस ओवर की तीसरी गेंद लेग साइड की ओर धीमी गति से फेंकी और ऐसा लगा कि कैंडी फाल्कन्स के बल्लेबाज चामिका करुणारत्ने इसे आसानी से स्टैंड में हिट कर देंगे, लेकिन गेंद बल्ले के निचे से निकल कर एक बार उछली और बुरी तरह से विकेटकीपर आजम खान के सिर पर जा लगी।

आजम खान उस भयानक झटके से उबर नहीं पाए और थोड़ी देर के लिए मैदान पर सिर टिकाए हुए लेटे रहे, जिसके बाद सपोर्ट स्टाफ युवा क्रिकेटर के चेक-अप के लिए मैदान में आए और सबसे पहले उनका कन्कशन टेस्ट किया। चूंकि वह कीपिंग जारी रखने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा।

यहां देखिए इस घटना का वीडियो –

आपको बता दें, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोईन खान वर्तमान में जारी एलपीएल 2022 में गाले ग्लैडिएटर्स के मुख्य कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं, और जब मैदान पर उनके बेटे की स्थिति की जांच की जा रही थी, वो भी उस समय वहां मौजूद थे। उन्होंने आजम के पैर को थपथपाया और उनके चेहरे पर एक आत्मविश्वास भरी मुस्कान थी, जैसे उन्हें लगा हो चोट बहुत गंभीर नहीं है, और उनका बेटा जल्द ठीक हो जाएगा।

Advertisement