लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2022 सीजन के पूरे कार्यक्रम का हुआ ऐलान

अभी तक खेले गए दोनों सीजन में जाफना किंग्स की टीम ने खिताब को अपने नाम किया है।

Advertisement

Jaffna Kings (Photo Source: Lanka Premier League)

श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) के आगामी तीसरे संस्करण को लेकर 12 जुलाई को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया। जिसमें आगामी सीजन की शुरुआत 1 अगस्त को होगी और पहला मुकाबला गत-विजेता जाफना किंग्स और पिछले सीजन की उप-विजेता रहने वाली गाले ग्लेडिएटर्स के बीच में कोलंबो के मैदान में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

आगामी सीजन कुल 5 टीमों के बीच में खेला जाएगा, जिसमें जाफना किंग्स, गाले ग्लेडिएटर्स, कोलंबो स्टार्स, कैंडी फैल्कांस और दांबुला जाइंट्स के बीच में खेला जाएगा। जिसमें लीग स्टेज के दौरान कुल 20 मैच खेले जायेंगे जिसके बाद नॉकआउट स्टेज में 4 मैचों का आयोजन किया जाएगा। LPL 2022 सीजन के मुकाबले कोलंबो के महिंदा राजपक्षा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अलावा हम्बनटोटा में खेले जायेंगे। वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 21 अगस्त को खेला जाएगा।

13 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में टीमों को ग्रुप स्टेज में बांटा जाने के साथ प्रत्येक दिन 2 मुकाबले आयोजित किए जायेंगे। जिसमें दिन के समय मुकाबले जहां दोपहर 3 बजे शुरू होंगे वहीं शाम के मैचों का आयोजन 7:30 बजे किया जाएगा। आगामी सीजन के शुरुआती 14 मुकाबलों का आयोजन आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। जबकि बाकी बचे हुए मुकाबले महिंदा राजपक्षा स्टेडियम में खेले जायेंगे।

यहां पर देखिए लंका प्रीमियर लीग 2022 सीजन का पूरा कार्यक्रम:

तारीख टीम-1 टीम-2 टीम-1 टीम-2 वेन्यू
1 अगस्त 2022 जाफना किंग्स  गाले ग्लेडिएटर्स कोलंबो स्टार्स कैंडी फैल्कन्स आरपीआईसीएस
2 अगस्त 2022 दांबुला जायंट्स जाफना किंग्स गाले ग्लेडिएटर्स कोलंबो स्टार्स आरपीआईसीएस
4 अगस्त 2022 कैंडी फैल्कन्स गाले ग्लेडिएटर्स जाफना किंग्स दांबुला जायंट्स आरपीआईसीएस
5 अगस्त 2022 कैंडी फैल्कन्स कोलंबो स्टार्स गाले ग्लेडिएटर्स दांबुला जायंट्स आरपीआईसीएस
8 अगस्त 2022 कोलंबो स्टार्स दांबुला जायंट्स गाले ग्लेडिएटर्स जाफना किंग्स आरपीआईसीएस
9 अगस्त 2022 कैंडी फैल्कन्स दांबुला जायंट्स कोलंबो स्टार्स गाले ग्लेडिएटर्स आरपीआईसीएस
10 अगस्त 2022 कैंडी फैल्कन्स जाफना किंग्स दांबुला जायंट्स कोलंबो स्टार्स आरपीआईसीएस
13 अगस्त 2022 गाले ग्लेडिएटर्स कैंडी फैल्कन्स जाफना किंग्स कोलंबो स्टार्स एमआरआईसीएस
14 अगस्त 2022 दांबुला जायंट्स कैंडी फैल्कन्स कोलंबो स्टार्स जाफना किंग्स एमआरआईसीएस
15 अगस्त 2022 दांबुला जायंट्स गाले ग्लेडिएटर्स जाफना किंग्स कैंडी फैल्कन्स एमआरआईसीएस
17 अगस्त 2022 क्वालीफायर-1
( 1 बनाम 2)
एलिमिनेटर
( 3 बनाम 4)
एमआरआईसीएस
19 अगस्त 2022 क्वालीफायर-2
(क्वालीफायर हारने वाला बनाम एलिमिनेटर विजेता
एमआरआईसीएस
21 अगस्त 2022 फाइनल एमआरआईसीएस

Advertisement