LPL 2023: आगामी सीजन के लिए कोलंबो स्ट्राइकर्स ने Niroshan Dickwella को बनाया टीम का कप्तान

कोलंबो स्ट्राइकर्स का पहले मैच में 30 जुलाई को जाफना किंग्स से होगा सामना

Advertisement

Niroshan Dickwella (Image Credit- Twitter)

लंका प्रीमियर लीग 2023 के आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी कोलंबो स्ट्राइकर्स ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) को टीम की कमान सौंपी है। बता दें कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन की शुरूआत 30 जुलाई, रविवार से होने जा रही है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं कोलंबो स्ट्राइकर्स का अपने पहले ही मैच में सामना जाफना किंग्स से आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में होगा। गौरतलब है कि डिकवेला ने 115 टी-20 मैचों के दौरान विकेट के पीछे 62 कैच लपके हैं। इसके साथ ही डिकवेला 21 स्टंपिंग करने में भी कामयाब रहे हैं।

निरोशन डिकवेला ने दिया बड़ा बयान

तो वहीं लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में टीम की कमान मिलने के बाद निरोशन डिकवेला ने कहा- मैं कोलंबो स्ट्राइकर्स का कप्तान बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बाबर आजम, नसीम शाह और मथीशा पथिराना जैसे कई इंटरनेशनल सुपरस्टारों के साथ हमारी टीम शानदार है। हम निश्चित रूप से सभी क्रिकेटरों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देने वाले हैं। और हम एक शानदार सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

दूसरी ओर कोलंबो स्ट्राकर्स फ्रेंचाइजी के मालिक सागर खन्ना ने निरोशन डिकवेला को आगामी सीनज के लिए टीम की कमान मिलने पर कहा- निरोशन डिकवेला एक अनुभवी खिलाड़ी है और लोकल खिलाड़ियों को भली-भांती जानता है। वह जाहिर तौर पर टीम में शामिल हर एक क्रिकेटर से बेस्ट प्रदर्शन करवाने में सक्षम होंगे। मैं उन्हें और टीम को आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

लंका प्रीमियर लीग 2023 के लिए कोलंबो स्ट्राइकर्स की पूरी टीम:

पथुम निसंका, निरोशन डिकवेला, वहाब रियाज, लक्ष्न संदकन, मोविन सुभासिंघे, निपुन धनंजय, लाहिरू उडारा, शशिका दुल्शान, अहसान मलिंगा, नुवानिंडु फर्नाडो, इमाम उल हक, जैफ्री वंदरसे, इफ्तिखार अहमद, एंजेलो परेरा, धनंजय लक्ष्ण, कविष्का अंजुला, रमेश मेंडिस, मोहम्मद नवाज, अहान विक्रमसिंघे, यशोधा लंका, बाबर आजम, नसीम शाह, मथीशा पथिराना और चमिका करूणारत्ने।

Advertisement