केएल राहुल को लखनऊ की जर्सी में देखकर बेहद खुश हुए सुनील शेट्टी, पोस्ट पर लिखा मजेदार कमेंट

IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे केएल राहुल।

Advertisement

K L Rahul (Photo Source: Instagram)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2022) के बहुप्रतीक्षित 15वें संस्करण के लिए अपने प्री-सीजन कैंप में कड़ी मेहनत कर रही है। टीम के कप्तान केएल राहुल को भी हाल ही में इस साल की कैश-रिच लीग से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। राहुल ने अपने अभ्यास सत्र से तस्वीरें हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की।

Advertisement
Advertisement

लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें राहुल को एक बेहतरीन स्क्वायर कट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने नेट्स सेशन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक शानदार कैप्शन भी लिखा। इससे भी दिलचस्प बात ये रही है कि, केएल राहुल के इस पोस्ट पर अतिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया।

यहां देखिए केएल राहुल का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए सुनील शेट्टी का वो कमेंट

लखनऊ ने केएल राहुल के साथ, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को रिटेन किया था। 29 वर्षीय केएल राहुल इस आईपीएल सीजन से पहले तक पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। पिछले महीने हुए मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्टार बल्लेबाज को ₹17 करोड़ में खरीदा। राहुल टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वालों में से एक के रूप में सामने आए हैं। इस लीग में उन्होंने 94 मैचों में 47.43 की शानदार औसत से 3273 रन हैं।

गौरतलब है कि 13 मैचों में 626 रन बनाकर वह पिछले सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लखनऊ आईपीएल 2022 के लीग चरणों में ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला खेलेगा।

वो 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन के अपने शुरुआती मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना करेंगे। प्रतियोगिता 26 मार्च को मुंबई में पिछले सीजन के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ शुरू होने वाली है।

Advertisement