लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया को टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद।

Advertisement

Rishabh Pant And Khaleel Ahmed (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 15वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में कुल 3 मुकाबले खेले हैं, इसमें उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम ने अपने अगले दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए अंक-तालिका में चौथा स्थान बरकरार रखा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी थी। लेकिन इसके बाद टीम को अगले मुकाबले में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना भी करना पड़ा है।

मैच जानकारी:

मैच 15 – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

स्थान – डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई

समय और दिन – 7 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर शुरुआती समय में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन इसके बाद पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद कही जा सकती है।

संभावित अंतिम एकादश:

लखनऊ सुपर जायंट्स

इस मुकाबले को लेकर लखनई की संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। जिसमें पिछले मुकाबले में जेसन होल्डर के शामिल होने से टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में एक अलग मजबूती देखने को मिली है।

संभावित एकादश – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, एविन लुईस, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, एंड्रयू टाई, रवि बिश्नोई।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 2 बदलाव होना लगभग तय माना जा रहा है, जिसमें डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया की टीम में एंट्री देखने को मिल सकती है। जिसके चलते टीम की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में काफी मजबूती देखने को मिलेगी।

संभावित एकादश – डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मंदीप सिंह, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान।

संभावित Dream11 टीम:

केएल राहुल, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, एंड्रयू टाई, मुस्ताफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्खिया।

Advertisement