लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले जाने वाले IPL 2022 सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को मात दी थी।

Advertisement

Lucknow Super Giants. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच में खेला जाएगा। इस पहले दोनों ही टीमों की इस सीजन में लीग मुकाबले के दौरान एक बार भिड़ंत देखने को मिली थी, जिसमें RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 181 रन बनाए थे, वहीं बाद में इस मुकाबले को 18 रनों से अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उनका पहला ही IPL सीजन काफी शानदार कहा जा सकता है, जिसमें टीम ने 14 लीग मुकाबलों में से 9 को अपने नाम किया लेकिन खराब रन रेट के चलते वह तीसरे स्थान पर अंकतालिका में रहे। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 14 लीग में मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज करते हुए इस सीजन प्लेआफ में जगह पक्की करने वाली चौथी टीम बनी थी।

मैच जानकारी:

एलिमिनेटर मैच – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्थान – ईडन गार्डन्स, कोलकाता

दिन और समय – 25 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वह बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। जिसके बाद टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

लखनऊ सुपर जायंट्स

इस मुकाबले को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो उसमें टीम आयुष बडोनी की जगह पर मनन वोहरा को जहां मौका दे सकती है। इसके अलावा टीम के गेंदबाजों ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

संभावित एकादश – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

अपने आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने काफी शानदार खेल दिखाया था। जिसमें टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात विराट कोहली का फिर से वही फॉर्म दिखाना था जिससे अब RCB टीम का बल्लेबाजी क्रम भी अचानक काफी खतरनाक दिखने लगा है।

संभावित एकादश – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

संभावित Dream11 टीम:

दिनेश कार्तिक, क्विंटन डी कॉक (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (उप-कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, वानिन्दु हसरंगा, मोहसिन खान।

Advertisement