पकड़ा गया हार्दिक का झूठ, खुद ही मैच से पहले करवाया था पिच में बदलाव! अब क्यूरेटर को किया गया बर्खास्त

स्पिन फ्रेंडली पिच पर 30 ज्यादा ओवर भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी-20 मैच के दौरान फेंके गए थे। 

Advertisement

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच के लिए तैयार की गई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ की पिच को कौन भूल सकता है। स्पिन फ्रेंडली पिच पर गेंद किसी सांप की तरह लहर खा रही थी। तो वहीं इस लो स्कोरिंग मैच में दोनों पारियों में फैंस को एक भी छक्का देखने को नहीं मिला था। वहीं मैच में 30 ओवर स्पिनरों से करवाए गए थे।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन पर सिमट गई। तो वहीं इसके बाद भारत ने किसी तरह अपनी पारी के आखिरी ओवर में 19.5 ओवर में 100 रन के टारगेट को 4 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल किया।

तो दूसरी तरफ मैच खत्म होने के बाद क्रिकेट जगत में इस पिच को लेकर सलाल खड़े किए गए और भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद इस पिच को एक ‘झटका’ करार दिया था। तो वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्यूरेटर ने टीम इंडिया के कहने पर पिच को कुछ समय पहले बदला था।

क्यूरेटर से टीम इंडिया मैनेजमेंट ने पिच बदलने को कहा- रिपोर्ट्स

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट ने लखनऊ की पिच के क्यूरेटर से गुजारिश की थी कि पिच को ऐन मौके पर बदला जाए। एक सूत्र के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया, पिच क्यूरेटर ने खेल के लिए पहले से काली मिट्टी की दो पिचें तैयार की थीं।

हालांकि, मैच से तीन दिन पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट ने क्यूरेटर से काली मिट्टी के बजाए लाल मिट्टी से बनी एक नई पिच तैयार करने के लिए कहा गया था। और मैच शुरू होने से पहले कुछ समय पहले मिली जानकारी के बाद पर नई पिच को पर्याप्त रूप से तैयार नहीं किया जा सका और पिच पर काफी स्पिन देखने को मिली।

तो वहीं मैच के खत्म होने के बाद पूर्व क्यूरेटर को उनके पद से हटा दिया गया है और अब इस पिच का नया क्यूरेटर ग्वालियर के संजीव अंग्रवाल को नियुक्त किया गया है। बात दें कि आईपीएल 2023 को देखते हुए ये फैसला लिया गया है क्योंकि इस मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम मैच खेलने हैं और उन मैचों के दौरान ऐसी पिच का टीम वहन नहीं कर पाएगी।

Advertisement