वीरेंद्र सहवाग ने LSG को बताया बेस्ट टीम, कहा- यह इस सीजन की सबसे संतुलित टीमों में से एक है

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, LSG इस टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट और संतुलित टीमों में से एक है। 

Advertisement

Lucknow Super Giants And Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शुरुआत में काफी बेहतरीन रहा लेकिन बाद के मैचों में इस टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने LSG को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement
Advertisement

LSG एक बेस्ट और बैलेंस्ड टीम है- वीरेंद्र सहवाग 

दरअसल वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इस टीम ने घरेलु मैदानों से ज्यादा बाकि पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि यह काफी संतुलित टीम है। दरअसल स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट टीमों में से एक है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इस टीम ने अपने घरेलु मैदान से ज्यादा बाकि पिचों पर बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया है लेकिन इस टीम का प्रदर्शन घरेलु मैदान पर उतना अच्छा नहीं है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा की जमकर तारीफ की।

बता दें स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने बताया कि जितेश शर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि, जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के लिए अच्छा योगदान दे रहे हैं। वह पारी के अंत में गेंद को बेहतरीन तरीके से हिट कर रहे हैं। वह पंजाब को आखिरी चार से पांच ओवर में बढ़िया मोमेंटम दे रहे हैं, जो पिछले साल उनके पास नहीं था। इसलिए बल्ले से दिए गए उनके योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है।

वहीं अगर आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है और 6 मैच में हार का सामना किया है। वहीं 10 पॉइंट्स के साथ यह टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

Advertisement