एंडी फ्लावर से नाता तोड़ क्या LSG ने कर दी है बड़ी गलती? अगले सीजन में झेलना पड़ सकता है यह नुकसान!

एंडी फ्लावर के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के पिछले दोनों सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई।

Advertisement

Andy Flower (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से 81 रनों से हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। एंडी फ्लावर पिछले दो सीजन से टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त थे। लेकिन आईपीएल 2022 के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है।

Advertisement
Advertisement

जिसके चलते फ्रेंचाइजी नए कोच की तलाश में थी। एंडी फ्लावर के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार खेल दिखाया है।  इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंडी फ्लावर से अलग होने का निर्णय ले लिया है। जिसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

LSG ने एंडी फ्लावर का किया शुक्रियादा

एंडी फ्लावर के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार खेल दिखाया है। फ्रेंचाइजी ने लगातार दोनों सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई। लेकिन टीम ट्रॉफी जीत पाने में नाकामयाब रही। दो अच्छे सीजन के बाद भी फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर से अलग होने का फैसला ले लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय एंडी, आज फेयरवेल है लेकिन यह कभी अलविदा नहीं होगा क्योंकि आप हमेशा हमारे अपनों में से एक रहेंगे। हर चीज के लिए धन्यवाद।’

यह भी पढ़े- Cricket Buzz: जाने 14 जुलाई के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप जीतवा चुके हैं जस्टिन लैंगर

मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच और दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच के पद पर नियुक्त कर सकती है। पिछले कुछ दिनों से फ्रेंचाइजी और जस्टिन लैंगर के बीच चर्चा चल रही थी।

लेकिन अब एंडी फ्लावर से अलग होने के बाद फ्रेंचाइजी ने जस्टिन लैंगर को हेड कोच नियुक्त कर दिया है। आपको बता दें जस्टिन लैंगर के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। जस्टिन लैंगर इसके अलावा पर्थ स्कॉर्चर्स को तीन बिग बैश लीग खिताब भी जीतवा चुके हैं।

यह भी पढ़े- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे में Multiformat Series खेलने के लिए तैयार है टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

यहां देखें LSG द्वारा किया गया पोस्ट-

 

Advertisement