गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक बने पक्के दोस्त, शायद राणा जी को सुनाया 'विराट' किस्सा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक बने पक्के दोस्त, शायद राणा जी को सुनाया ‘विराट’ किस्सा!

आज खेला जाएगा LSG और KKR के बीच कोलकाता में मैच।

Gautam Gambhir And Naveen-ul-Haq (image Credit- Instagram)
Gautam Gambhir And Naveen-ul-Haq (image Credit- Instagram)

विराट कोहली के साथ हुए विवाद के बाद, नवीन-उल-हक और गौतम गंभीर की कई तस्वीरें साथ में आई और इसे लेकर दोनों को कोहली के फैन्स ने ट्रोल भी किया। इसी के साथ ही LSG टीम ने एक बार फिर नवीन और गंभीर की एक साथ वाली तस्वीर को पोस्ट किया है, जिसमें गंभीर का अलग ही रूप नजर आ रहा है।

गौतम गंभीर ने दिया था नवीन-उल-हक का साथ

जी हां, नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच मैच के बीच और मैच के बाद काफी तू-तू-मैं-मैं हुई थी, जिसके बाद LSG के मेंटोर गौतम गंभीर ने विराट की क्लास लगाते हुए नवीन का बचाव किया था।

नीतीश राणा को कौनसी कहानी सुना रहे हैं गौतम गंभीर?

*आज खेला जाएगा LSG और KKR के बीच कोलकाता में मैच।
*मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से भी मिले।
*इस दौरान नवीन-उल-हक और गौतम गंभीर साथ में दिखे फिर से।
*गंभीर के पास बैठे थे नीतीश राणा भी, दोनों बीच चल रही थी चर्चा।

गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक की तस्वीर

आज खास जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी LSG टीम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

आखिरी पड़ाव पर भी प्लेऑफ की 3 टीमें नहीं मिली

IPL 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है, लेकिन सिर्फ गुजरात टीम ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाई है। वहीं आज और कल लीग में कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद बाकी 3 टीमों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी और 14 अंकों के साथ अपने सभी मैच खेल चुकी राजस्थान टीम के लिए अभी भी आशा की एक किरण बाकी है।

close whatsapp