लखनऊ टीम ने IPL के लिए केएल राहुल पर कर दी पैसों की बारिश

लखनऊ टीम देगी केएल राहुल को 17 करोड़ रूपए।

Advertisement

KL Rahul. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

अहमदाबाद की तरह लखनऊ टीम ने भी IPL 2022 से ठीक पहले अपने साथ 3 बड़े खिलाड़ियों को जोड़ लिया है, इन तीनों खिलाड़ियों को लेकर पहले ही खबर आ गई थी और उसमें से एक नाम केएल राहुल का था। जहां इस टीम ने कमाल लाजवाब राहुल को खरीदने के लिए काफी भारी रकम को खर्च किया है, जिसके बाद पैसों के मामलों में तो राहुल ने RCB के कप्तान रह चुके विराट की बराबरी कर ली है।

Advertisement
Advertisement

लखनऊ टीम ने आंख बंद कर खिलाड़ियों को दिए पैसे

अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों के पास 22 जनवरी तक का समय था, जहां इस तारीख तक दोनों टीमों को अपने-अपने उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताने थे जिन्हें वो खरीद रहे हैं। इस कड़ी में लखनऊ ने भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल, युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को खरीद लिया है, साथ इस टीम ने भी अहमदाबाद की तरह खिलाड़ियों को खूब पैसा दिया है।

*लखनऊ टीम देगी केएल राहुल को 17 करोड़ रूपए।
*मार्कस स्टोइनिस के खाते में आएंगे करीब 9.2 करोड़।
*युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को इस टीम से मिलेंगे 4 करोड़।
*केएल राहुल लखनऊ टीम की कमान भी संभालेंगे।

अहमदाबाद ने भी बड़े नामों को जोड़ा है

आईपीएल की दूसरी नई टीम यानी की अहमदाबाद ने भी खिलाड़ियों को जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जहां टीम ने ऐसा दांव खेला है जो शायद बाकी 9 टीमों पर काफी ज्यादा ही भारी पड़ सकता है। साथ ही इस टीम ने भी खिलाड़ियों को जमकर पैसा दिया है और भरोसा जताया है। टीम ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाते हुए उन्हें 15 करोड़ दिए हैं, तो SRH से खेल चुके स्पिनर राशिद को भी टीम ने 15 करोड़ ही दिए हैं। KKR टीम का हिस्सा रहे युवा बल्लेबाज गिल अब अहमदाबाद से खेलेंगे और इसके लिए उन्हें 8 करोड़ की रकम दी जाएगी, अब देखना दिलचस्प होगी की इन 2 नई टीमों के ये खिलाड़ी क्या अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।

Advertisement