23 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची मध्य प्रदेश, मुंबई से होगा मुकाबला

फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच 22 जून से 26 जून तक खेला जाएगा।

Advertisement

Madhya Pradesh Cricket Team. (Photo Source: Twitter/BCCI)

मध्यप्रदेश ने 18 जून 2022 को अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी 2021-22 सेमी-फाइनल मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन बंगाल को 174 रन से हराकर 23 साल में अपने पहले रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई है। कुमार कार्तिकेय और हिमांशु मंत्री के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत टीम फाइनल में पहुंच पाई है।

Advertisement
Advertisement

मध्य प्रदेश ने बंगाल के सामने 350 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन बंगाल के बल्लेबाज कुमार कार्तिकेय की स्पिन गेंदबाजी में फंसते चले गए और इस मुकाबले को हार गए। कार्तिकेय ने दूसरी पारी में 67 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। बंगाल दूसरी पारी में 65.2 ओवरों में 175 रन पर ऑलआउट हो गई थी। बंगाल की ओर से दूसरी पारी में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने सर्वाधिक 157 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। उनको छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज मध्य प्रदेश की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका।

फाइनल मुकाबला 22 जून से 26 जून तक खेला जाएगा

अभिमन्यु के बाद ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने सबसे अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 82 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए और एक छोर को संभाला। 1998-99 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया है। पिछली बार वो फाइनल में कर्नाटका से हार गई थी। इस बार उनका मुकाबला 41 बार की चैंपियन मुंबई से है जो बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और मंत्री के 165 रन की बदौलत 341 रन बनाए थे। बंगाल अपनी पहली पारी में एक जगह 54 रन पर 5 विकेट खो चुका था लेकिन उसके बाद मनोज तिवारी और शहबाज अहमद के शतक की बदौलत उन्होंने 273 रन बनाया।

इसके बाद मध्य प्रदेश अपनी दूसरी पारी में 281 पर ऑलआउट हो गई थी और बंगाल को 350 रन का लक्ष्य दिया था। मध्य प्रदेश की दूसरी पारी में कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 225 गेंदों में 82 रन जड़े थे, वहीं रजत पाटीदार ने 149 गेंदों में 79 रन मारे थे। इसके बाद कुमार कार्तिकेय ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।

दूसरे सेमी-फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो मुंबई ने उत्तर प्रदेश को बुरी तरह मात दी। फाइनल मुकाबला 22 जून से 26 जून तक खेला जाएगा।

Advertisement