धोनी के साथ साउथ सिनेमा की इस बड़ी हीरोइन ने ली Selfie, मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
साउथ इंडिया सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ धोनी से मिली और उन्होंने इस मोमेंट की एक सेल्फ़ी लेकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी।
अद्यतन - जुलाई 14, 2024 1:14 अपराह्न
Mahendra Singh Dhoni, Sakshi, Nayanthara and Vignesh Shivan Selfie: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत की शादी इस समय शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए (Anant Ambani Wedding)। अनंत-राधिका का विवाह समारोह पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था।
इस शाही शादी समारोह में खासतौर पर देश-विदेश के मशहूर लोग शामिल हुए थे। भारत की बॉलीवुड हस्तियां, क्रिकेटर, राजनेता सभी मौजूद थे। इस लिस्ट में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, रेखा, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, रणवीर कपूर, रणबीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, नयनतारा, एमएस धोनी, हार्दिक पांडया मौजूद थे। सभी ने एक दूसरे के साथ खूब इन्जॉय किया- नाचा, गाया और तस्वीरें क्लिक करवाईं।
MS धोनी लाइमलाइट में छाए रहें
बॉलीवुड और विदेशी स्टार्स के रहने के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने लुक की वजह से छाए रहे। धोनी का फैनबेस इतना बड़ा है की खुद कैमरामैन भी उनपर से कैमरा नहीं हटा पा रहा था।
इसी क्रम में साउथ इंडिया सिनेमा की लेडी सुपरस्टार Nayanthara अपने पति विग्नेश शिवन के साथ धोनी ने मिली और उन्होंने इस मोमेंट की एक सेल्फ़ी लेकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। इस तस्वीर को देखते ही देखते काफी लाइक्स मिले और यह काफी वायरल हो गई। एक ही फ्रेम में महेंद्र सिंह धोनी, साक्षी, नयनतारा और विग्नेश शिवन को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
आइए देखें Mahendra Singh Dhoni, Sakshi, Nayanthara and Vignesh Shivan Selfie की वह सेल्फ़ी
With Captain Cool himself #MSDhoni @msdhoni 🙏🏻 pic.twitter.com/duqLZkR1IL
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) July 13, 2024