अब महेंद्र सिंह धोनी ने ड्वेन ब्रावो के साथ हुए एक मजाकिया पल को साझा किया

मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने धोनी को रिटेन किया था वहीं ब्रावो को टीम ने 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Advertisement

Dwayne Bravo, MS Dhoni and Ruturaj Gaikwad. (Photo Source: Twitter/Chennai Super Kings)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ट्विटर हैंडल ने एक छोटी वीडियो पोस्ट की है जिसमें टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी ड्वेन ब्रावो कुछ मजाकिया किस्से शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनो खिलाड़ियों के साथ ऋतुराज गायकवाड जो खुद टीम के खिलाड़ी है और इस प्रोग्राम की होस्ट शामिल है।

Advertisement
Advertisement

धोनी और ब्रावो दोनो CSK के लिए कई सालों से खेल रहे हैं और दोनो फील्ड में भी काफी मजाकिया और शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। इस साल के मेगा ऑक्शन में टीम ने धोनी को रिटेन किया था वहीं ब्रावो को टीम ने 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर ने हाल ही में लसिथ मलिंगा के IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा है और इस उम्र में भी वह अपनी टीम के लिए काफी भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हो रहे हैं।

ब्रावो का दिमाग नहीं चलता: एम एस धोनी

धोनी ने ब्रावो को लेकर किस्सा सामने रखा जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत बार होता है जब ब्रावो उनसे कहते हैं कि, उनका दिमाग नहीं चल रहा है। एक फोटो इस इंटरव्यू में दिखाई गई जिसमें ऋतुराज और जडेजा फील्ड में गले मिल रहे हैं जिसको देखकर ब्रावो ने कहा,”ऋतु इन लव”। अगली फोटो में धोनी ब्रावो से कुछ बात कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि, मैंने ब्रावो को पिछले कई सालों में यह कभी नहीं बताया कि आपको क्या गेंदबाजी करनी है और कैसे करनी है बस इतना बोला कि अपनी गेंदबाजी में ज्यादा परिवर्तन ना करिए।

अगली तस्वीर में धोनी ने विकेट के पीछे कुछ सोचते हुए दिख रहे हैं। इस पर धोनी ने बयान दिया कि, जब ब्रावो गेंदबाजी में पिट रहे हो तो मैं सोचता हूं कि दस्ताने उतार के ब्रावो को दे दूं और खुद गेंदबाजी करूं क्योंकि इतनी बुरी गेंदे मैं भी नहीं कराता। आखिरी तस्वीर में धोनी आसमान की ओर उंगली करे हुए दिख रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि, मैं ब्रावो को बता रहा हूं कि एक ओवर में एक ही वाइड डालिए, 3-4 नहीं।

बता दे धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम ओवर में 17 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। इस साल CSK का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं और उनमें से 2 में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल में वो 9वें पायदान पर काबिज हैं।

यहां पर देखिए उस बातचीत का वीडियो:

Advertisement