अपनी विवादित बयानबाजी के लिए सुर्खियां बटोर रहे प्रवीण कुमार ने अब एमएस धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात

प्रवीण कुमार ने ज्यादातर एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के लिए खेला था।

Advertisement

MS Dhoni and Praveen Kumar. (Image Source: Getty Images/YouTube)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक और खेल के अब तक के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक थे, और प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) का भी यही मानना है।

Advertisement
Advertisement

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में भारत को कई आईसीसी ट्रॉफियां दिलाई, लेकिन उनकी नेचुरल कप्तानी और स्टंप के पीछे से खेल का विश्लेषण करने की अद्भुत क्षमता अन्य कप्तानों और खेल के दिग्गजों से बिल्कुल अलग है।

Praveen Kumar ने MS Dhoni की कप्तानी की तारीफ की

जब धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे, तब उनके सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) थे। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने साल 2007 से 2012 तक ज्यादातर पूर्व भारतीय कप्तान की कप्तानी में भारत के लिए खेला था।

यहां पढ़िए: बहन की सगाई के दौरान छलक पड़े ऋषभ पंत के आंसू, एमएस धोनी भी नहीं छुपा पाए अपनी भावनाएं; देखिए वायरल वीडियो

प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) नई गेंद के साथ अपने प्रभावशाली स्विंग के लिए जाने जाते थे, और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस बीच, एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी की तारीफ करते हुए प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने कहा महान विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने खिलाड़ियों का बेस्ट प्रदर्शन लेना जानते थे, और साथ ही वह गेंदबाजों के लिए बड़े मददगार हुआ करते थे।

‘माही भाई का कोई जवाब नहीं’

प्रवीण कुमार ने लल्लनटॉप यूट्यूब चैनल पर कहा, “माही भाई का कोई जवाब नहीं। वह अच्छे से जानते थे कि किस खिलाड़ी का उपयोग कैसे करना है और कब करना है। वह फील्ड सेट करते थे और गेंदबाज को गेंदबाजी करने के लिए कहते थे। और एक अच्छा कप्तान वही होता है, जो गेंदबाज को गेंद देता है और केवल गेंदबाजी करने के लिए कहता है, फिर यह गेंदबाज पर निर्भर करता है कि वह समझे कि उसे क्या गेंदबाजी करनी है।

हां, आप एक गेंदबाज के रूप में आप निश्चित रूप से कप्तान को बता सकते हैं, उदाहरण के लिए, स्लिप कहां रखी जानी चाहिए, थोड़ी चौड़ी या नहीं, क्योंकि गेंदबाज ही जानता है कि पिच करने के बाद गेंद कितनी स्विंग कर सकती है, लेकिन इसके अलावा माही भाई फिल्ड सेट करना भी बखूबी जानते थे।”

Advertisement