Duleep Trophy 2024: मानव सुथार के पंजे ने इंडिया C की कराई मैच में वापसी, अब इंडिया D को अक्षर पटेल से करिश्माई पारी की उम्मीद - क्रिकट्रैकर हिंदी

Duleep Trophy 2024: मानव सुथार के पंजे ने इंडिया C की कराई मैच में वापसी, अब इंडिया D को अक्षर पटेल से करिश्माई पारी की उम्मीद

इंडिया C की ओर से मानव सुथार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके।

Duleep Trophy (Pic Source-X)
Duleep Trophy (Pic Source-X)

दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया D ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, जबकि हर्षित राणा ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।

इससे पहले इंडिया C ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 168 रन बनाए। टीम की ओर से बाबा इंद्रजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली, जबकि अभिषेक पोरेल ने 34 रनों का योगदान दिया। रजत पाटीदार ने 13 रन बनाए और आर्यन जुयल ने 12 रनों की पारी खेली। इन चार खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

इंडिया D की ओर से हर्षित राणा ने चार विकेट झटके, जबकि सारांश जैन और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह और आदित्य ठाकरे ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इंडिया D की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने खेली बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी

इंडिया D की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए, जबकि Devdutt Paddikal ने 56 रनों का योगदान दिया। Ricky Bhui ने 44 रन बनाए, वहीं अथर्व तायडे 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। केएस भरत ने 16 रन बनाए।

इंडिया C के लिए मानव सुथार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंनेपारी में इंडिया D के खिलाड़ियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए।मानव सुथार के अलावा Vijaykumar Vyshak ने दो विकेट हासिल किए। खेल का तीसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। फिलहाल इंडिया D ने इस मैच में 202 रन की बढ़त बना ली है।

ttps://twitter.com/ranjitchamp4/status/1832021649845059799

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज T20I में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज- जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन “बांग्लादेश घटिया क्रिकेट खेल रहा है”- आकाश चोपड़ा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन