महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022: वेस्टइंडीज की टीम में एफी फ्लेचर के स्थान पर इस खिलाड़ी को मिली टीम में शामिल करने की अनुमति

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में पहला सेमी-फाइनल मैच 30 मार्च को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएग।

Advertisement

West Indies women. (Photo Source: Twitter/ICC)

महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब नॉक-आउट दौर में पहुंच चुका है, जिसमें सेमी-फाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम तय हो चुके हैं। पहला नॉक-आउट मुकाबला 30 मार्च को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा जबकि अगले दिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। वेस्टइंडीज की टीम को सेमी-फाइनल से पहले एक बड़ा झटका लगा है।

Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज की शानदार स्पिन गेंदबाज एफी फ्लेचर सेमी-फाइनल से पहले कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉक-आउट मैच में टीम से बाहर हो गयी हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला था और 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। फ्लेचर ने इस वर्ल्ड कप में तीन मैचों में कुल चार विकेट हासिल किये हैं।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉक-आउट मैच में इवेंट टेक्निकल कमेटी ने वेस्टइंडीज टीम में एफी फ्लेचर के प्रतिस्थापन के रूप में ऑलराउंडर मैंडी मांगरू को मंजूरी दे दी है। मैंडी मांगरू को अस्थायी रूप से टीम में शामिल किया गया है, फ्लेचर ठीक होने के बाद एक बार फिर से टीम शामिल हो जाएंगी।

मैंडी मांगरू ने फरवरी में किया था डेब्यू

मैंडी मांगरू ने अभी तक केवल एक ही वनडे मैच खेला है उन्होंने मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। मैंडी ने उस मैच में 15 रन बनाये थे। एक ऑलराउंडर के रूप में वह बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम के लिए प्रदर्शन कर सकती हैं। मैंडी एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी ऑलराउंडर एलिस पेरी के रूप में झटका लगा है। वह पीठ की समस्या के कारण करो या मरो के मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगी। पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान एलिस पेरी को पीठ दर्द के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 30 मार्च को नॉक-आउट में कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाती है।

Advertisement