आगामी IPL सत्र में मनीष पांडे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आगामी IPL सत्र में मनीष पांडे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

मनीष पांडे IPL इतिहास के पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस बेहतरीन टूर्नामेंट में पहला शतक जड़ा था।

Manish Pandey (Pic Source-Twitter)
Manish Pandey (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन 2023 में आज कई खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई गई। सैम करन के ऊपर IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी। उनको 18.5 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने अपने दल में शामिल किया। इसी के साथ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और युवा खिलाड़ी कैमरन ग्रीन के ऊपर भी काफी बड़ी बोली लगी।

अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया। बता दें, पांडे का ब्रेस प्राइस 1 करोड़ था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मनीष पांडे को लेकर काफी देर तक जंग छिड़ी रही लेकिन अंत में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने इस बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया।

मनीष पांडे IPL इतिहास के पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस बेहतरीन टूर्नामेंट में पहला शतक जड़ा था। उन्होंने अभी तक 160 IPL मुकाबलों में 29.9 के औसत और 121.52 के स्ट्राइक रेट से 3648 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बेहतरीन टूर्नामेंट में एक शतक जड़ा है और 21 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

मनीष पांडे के पास IPL का काफी अनुभव है और वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पांडे ने अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है।

टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए भी कर चुके हैं जबरदस्त प्रदर्शन

बता दें, मनीष पांडे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 39 टी-20 मुकाबलों में 44.31 के औसत और 126.16 के स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं। 29 वनडे में उन्होंने 33.29 के औसत और 90.56 के स्ट्राइक रेट से 556 रन बनाए हैं। हालांकि पिछला सत्र मनीष पांडे के लिए इतना अच्छा नहीं रहा था। उनको लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने दल में शामिल किया लेकिन वो फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए जिसकी वजह से टीम ने उन्हें आगामी सत्र से पहले रिलीज कर दिया।

हालांकि पिछले सत्र के प्रदर्शन को बुलाकर मनीष पांडे आगामी सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे। मनीष पांडे का हालिया प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। दिल्ली कैपिटल्स को भी इस समय एक अनुभवी बल्लेबाज की बेहद जरूरत थी और पांडे उनके लिए यह काम आसानी से कर सकते हैं।

close whatsapp