मनीष पांडे को घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर मिली अहम जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मनीष पांडे को घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर मिली अहम जिम्मेदारी

मनीष पांडे के साथ मयंक अग्रवाल भी होंगे टीम में।

Manish Pandey
Manish Pandey. (Photo Source: Twitter)

IPL 2021 में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं करने वाले बल्लेबाज मनीष पांडे को अब अहम जिम्मेदारी मिली है, जहां पांडे को ये जिम्मेदारी घरेलू क्रिकेट में दी गई है। पांडे इस साल होने होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक टीम की कप्तानी करेंगे, साथ ही इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए पूरी टीम का भी ऐलान कर दिया गया है और 4 नवंबर से इसका आगाज होगा, BCCI के नियमों के अनुसार टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों को 27 अक्टूबर को आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

मनीष पांडे सहित कई स्टार खिलाड़ी हैं कर्नाटक टीम में

इस साल होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम साबित होगी, जिसका कारण है साल 2022 के लिए होने वाला IPL का मेगा ऑक्शन। इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में जाएगा, जिसके बाद कई टीमों की नए और युवा खिलाड़ियों पर नजर होगी। वहीं इस बार भी मुश्ताक अली ट्रॉफी कड़े बायो बबल में होगी। इससे पहले पिछले साल मीनष चोट के कारण मुश्ताक अली ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे

*मनीष पांडे के साथ मयंक अग्रवाल भी होंगे टीम में।
*देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम भी है शामिल
*4 नवंबर से शुरू होगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
*22 नवंबर को खेला जाएगा इस घरेलू टूर्नामेंट का फाइनल

कुछ ऐसी होगी कर्नाटक टीम

मनीष पांडे (C), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, केवी सिद्धार्थ, रोहन कदम, अनिरुद्ध जोशी, अभिनव मनोहर, करुण नायर, शरथ बीआर, निहाल उल्लाल, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचित, प्रवीण दुबे, केसी करियप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा , प्रतीक जैन, वैशाख विजयकुमार, एमबी दर्शन, विद्याधर पाटिल।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के लिए कर्नाटक टीम के मुकाबले

मैच 1- कर्नाटक बनाम मुंबई, 4 नवंबर

मैच 2- कर्नाटक बनाम छत्तीसगढ़, 5 नवंबर

मैच 3- कर्नाटक बनाम सर्विसेज, 6 नवंबर

मैच 4- कर्नाटक बनाम बड़ौदा, 8 नवंबर

मैच 5- कर्नाटक बनाम बंगाल, 9 नवंबर

close whatsapp