मुझे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि आईपीएल नीलामी के दौरान कोई टीम मुझे खरीदेगी – मनजोत कालरा

Advertisement

Manjot Kalra. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वे सीजन के लिए हुयीं 2 दिन की नीलामी के दौरान जिस तरह काफी खिलाड़ियों को 8 टीमों ने खरीदा उसने पूरे देश में नहीं बल्कि आईपीएल के फैन जो पूरे विश्व भर में फैले हुए है उसे लाखों लोगों ने देखा और इस नीलामी में जो सबसे अच्छी बात थी वह भारतीय युवा खिलाड़ियों को लेकर सभी टीमों ने उत्सुकता दिखाई अपनी टीमों में शामिल करने को लेकर जिसमे भारतीय अंडर 19 टीम से खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल में खलने खेलने का मौका मिल जाएगा और इसी में एक नाम मनजोत कालरा का है जिन्होंने भारतीय अंडर 19 टीम को फाइनल मैच में अपने शतक की बदौलत विश्वकप जिताने में अहम योगदान दिया था.

Advertisement
Advertisement

कालरा ने किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय अंडर 19 टीम के लिए विश्वकप में ओपनिंग करने वाले मनजोत कालरा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 6 मैच में इस बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज ने 84 के औसत से 252 रन बनायें जिसमे फाइनल मैच में खेली गयीं शतकीय पारी भी शामिल है. मनजोत को आईपीएल नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 लाख रुपये खरीदा साथ ही उनकी टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को जो इस बार आईपीएल ला हिस्सा होंगे.

मैं टीम मीटिंग में था

आईपीएल 2018 की जिस समय नीलामी प्रक्रिया चल रही थी उसी समय भारतीय अंडर 19 टीम विश्वकप खेलने में व्यस्त थी जो न्यूज़ीलैंड में चल रहा था जिस पर मनजोत ने कहा कि उन्हें इस नीलामी से बहुत अधिक उम्मीद नहीं थी कि उनको कोई टीम नीलामी के दौरान खरीदेगी और जिस समय मुझे इस बारे में पता चला उस वक्त मैं टीम मीटिंग में व्यस्त था.

मुझे अधिक उम्मीद नहीं थी

मनजोत कालरा का इस नीलामी के बारे में एक बयान क्रिकेट वर्ल्ड में छपा जिसमे उन्होंने कहा कि “मुझे इस नीलामी से बहुत अधिक उम्मीद नहीं थी मैंने नीलामी प्रक्रिया को थोडा सा देखा था लेकिन जिस समय मुझे दिल्ली की टीम ने ख़रीदा मैं टीम मीटिंग में व्यस्त था और मेरे परिवार ने मुझे मेसेज भेजकर इस बारे में जानकारी दी कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने मुझे नीलामी के दौरान खरीद लिया है. हमें नीलामी प्रक्रिया को ना देखने का आदेश दिया गया था क्योंकी उस समय हमारा ध्यान सिर्फ विश्वकप पर ही रहना चाहिए था.”

Advertisement