बंगाल के खेल मंत्री ने रणजी ट्रॉफी 2022 में शतक जड़कर रचा इतिहास

मनोज तिवारी ने इस मैच में 185 गेंदों में 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Advertisement

Manoj Tiwari. (Photo by Sunil Saxena/Hindustan Times)

रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी जो इस टूर्नामेंट में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं उन्होंने मुकाबले की दूसरी पारी में झारखंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर मैच को बराबरी में खत्म किया। ये मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा था।

Advertisement
Advertisement

बता दें, मनोज तिवारी जो खुद पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री हैं उन्होंने 152 गेंदें में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने कुल 185 गेंदों में 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के जड़े। तिवारी मुकाबले के पांचवे दिन बल्लेबाजी करने उतरे थे जब बंगाल अपनी दूसरी पारी में 129 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने अभिषेक पोरेल के साथ पांचवे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने प्रदेश के खेल मंत्री रहते शतक जड़ा है।

मनोज तिवारी की पारी की बदौलत मुकाबला रहा ड्रॉ

बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 318 रन बनाए थे और अपनी पारी को घोषित कर दिया था। टीम का आखिरी विकेट शाहबाज अहमद के रूप में गिरा, जिन्होंने 46 रन बनाए थे। हालांकि मैच ड्रॉ होने के बावजूद बंगाल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इससे पहले बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 773 रन बनाए थे और अपनी पारी को घोषित किया था। सुधीर कुमार और अनुस्तुप मजूमदार ने इस पारी में शतक लगाया था और बाकी सात खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक रमन (61) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण (65) ने बंगाल को ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े थे। अभिमन्यु सुशांत मिश्रा की गेंद पर आउट हुए थे।

हालांकि रमन को दूसरी ओर से मजूमदार का बेहतरीन साथ मिला था और उन्होंने 243 रन की साझेदारी निभाई थी। अभिषेक रमन का विकेट अनुकूल रॉय ने झटका था। सुदीप कुमार ने 186 रनों की पारी खेलकर झारखंड को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था। उनका विकेट गिरने के बाद मनोज तिवारी, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और सायन मांडल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को काफी मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया था।

Advertisement