अब राजनीतिक सफर में साझेदारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है मनोज तिवारी और यूसुफ पठान

युसूफ पठान मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के बरहमपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगे।

Advertisement

Yusuf Pathan and Manoj Tiwary (Pic Source-X)

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युसूफ पठान राजनीति में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने सभी 42 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसमें युसूफ पठान का नाम भी शामिल है। युसूफ पठान मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के बरहमपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ेंगे।

Advertisement
Advertisement

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी इस चीज से काफी खुश है कि यूसुफ पठान अब राजनीति में एक नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। बता दें, मनोज तिवारी भी TMC के है। मनोज तिवारी ने यूसुफ पठान को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शानदार ट्वीट किया। मनोज तिवारी और यूसुफ पठान इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से साथ में खेल चुके हैं।

मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से साथ में आईपीएल ट्रॉफी जीतने से अभी तक हम लोग कई यादगार लम्हे साथ में बिता चुके हैं। AITCofficial में आपका स्वागत है मेरे दोस्त। आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। हम लोग साथ मिलकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बंगाल के हित में काम करें।’

यह रहा मनोज तिवारी का ट्वीट:

यूसुफ पठान ने भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। आईपीएल में यूसुफ पठान ने 174 मुकाबलों में 3204 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी अपने नाम किए हैं। यूसुफ पठान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो 57 वनडे मैच में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 810 रन बनाए हैं और 33 विकेट भी हासिल किए हैं।

22 टी20 मैच में उनके नाम 236 रन है और 13 विकेट भी हैं। इरफान पठान भी इस बात से काफी खुश है कि उनके बड़े भाई अब राजनीति में बेहतरीन कार्य करने जा रहे हैं और उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। क्रिकेट फील्ड में तो यूसुफ पठान ने काफी नाम बना लिया है अब देखना यह है की राजनीति की पिच पर वो कैसा प्रदर्शन करते हैं?

Advertisement