मनोज तिवारी ने मुझसे कहा था कि, यदि तुम विराट कोहली को प्रभावित करने में कामयाब हो जाओगे तो IPL में खेलने का मौका मिल सकता है – आकाश दीप

आकाश दीप ने IPL में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने इतने ही विकेट्स 41.0 के औसत से अपने नाम किए हैं।

Advertisement

Akash Deep. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में टीम के साथ अपने कार्यकाल के बारे में खुलासा किया और यह भी बताया कि कैसे उन्होंने IPL में खेलने के लिए टीम के पूर्व कप्तान और वरिष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली को प्रभावित करने की कोशिश की थी।

Advertisement
Advertisement

आकाश दीप ने IPL में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने इतने ही विकेट्स 41.0 के औसत से अपने नाम किए हैं। आकाश दीप ने ये भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से उन्होंने कई चीज़ें सीखी।

बता दें, आकाश बिहार के एक छोटे शहर में रहते थे जिसके बाद 2016 में वो अपनी बड़ी बहन के साथ दिल्ली रहने आ गए थे। आकाश कुछ महीने वहीं रुके जिसके बाद उनके दोस्त ने उनको सलाह दी कि कोलकाता आकर क्लब क्रिकेट में हिस्सा ले। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनको कोलकाता में क्रिकेट खेलने के लिए मैच फीस मिलती थी जो उनके लिए काफी नई बात थी।

विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना सपने जैसा था: आकाश दीप

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आकाश दीप ने कहा कि, ‘बंगाल टीम के दिग्गज बल्लेबाज मनोज भैया (मनोज तिवारी) ने कहा था कि यदि तुम विराट कोहली को प्रभावित कर देते हो तो तुम्हे IPL के अगले सीजन में या शायद भविष्य में भारत के लिए खेलने का मौका मिल जाए।

तुम एक बहुत ही गुणी तेज गेंदबाज हो और आने वाले समय में इससे भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हो। इसके बाद मेरा यह लक्ष्य बन गया था कि मुझे विराट भैया (विराट कोहली) को प्रभावित करना है जिसके बाद पहले, अभ्यास मुकाबलों में मेरा प्रदर्शन देखा गया और उसके बाद टीम ने मुझे ऑक्शन में खरीदा था।

जब हम बच्चे होते हैं, तब हम जब टीवी में विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी को खेलते हुए देखते हैं तो दिमाग में बस यही आता है कि काश एक बार इन खिलाड़ियों को सामने से देखने का मौका मिल जाए। मेरे दिमाग में ये सब खिलाड़ी सुपरहीरोज हैं और वैसे भी जिस जगह से मैं आता हूं मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा। सब सपना है।

Advertisement