CT2025: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे इंग्लिश बल्लेबाज, पूरी टीम 179 पर हुई ढेर
इस मैच में इंग्लैंड ने काफी खराब बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 179 रन बनाए।
अद्यतन - Mar 1, 2025 6:40 pm

इस समय इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महत्वपूर्ण मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने काफी खराब बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 179 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को ढेर कर दिया।
इंग्लैंड के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने बनाए, उन्होंने चार और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। जो रूट के अलावा जोफ्रा आर्चर ने 25 रनों का योगदान दिया, वहीं बेन डकेट ने 24 रन, कप्तान जोस बटलर ने 21 रन, आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज फिल साल्ट 8 रन, हैरी ब्रूक 18 रन, और लियम लिविंगस्टोन ने 9 रन बनाए। वहीं जेमी स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। मार्को के अलावा वियान मुल्डर ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। शानदार स्पिनर केशव महाराज ने दो विकेट लिए, जबकि कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 180 रनों की जरूरत
साउथ अफ्रीका को अगर यह मैच जीतना है, तो उन्हें 50 ओवर में 180 रन बनाने होंगे। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और वह इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव जरूर डालना चाहेंगे। इंग्लैंड को अगर यह मैच जीतना है, तो टीम के गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को ऑलआउट करना होगा।