क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी खुशखबरी! नवंबर से एक्शन में दिखेंगे Marco Jansen और Gerald Coetzee
दोनों क्रिकेटर्स जून 2024 में टीम के लिए आखिरी बार खेले थे
अद्यतन - सितम्बर 9, 2024 7:29 अपराह्न
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी सामने आई हैं। बता दें कि टीम के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन और गेराल्ड कोअत्जी नवंबर से एक्शन में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा उन्हें यूएई दौरे के लिए आराम दिया गया है, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वह प्रोटीज टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा दोनों ही क्रिकेटर्स ने इस साल जून से साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है। मार्को को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था, तो वहीं कोअत्जी दौरा शुरू होने से पहले चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे। इस समय मार्को को कंधे की समस्या है, तो कोअत्जी को कूल्हे की समस्या है।
लेकिन इन हालिया परेशानियों से पहले भी CSA ने अपने तेज गेंदबाजों को फिट रखने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एक व्यापक योजना के हिस्से के रूप में दोनों गेंदबाजों को ब्रेक देने की आवश्यकता को पहचाना था। बोर्ड ने दोनों को 12 हफ्ते का कंडीशनिंग ब्रेक दिया था, जिससे कि क्रिकेटर्स को आगामी इंजरी से बचाया जा सके।
राॅब वाल्टर ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं मार्को यान्सेन और गेराल्ड कोअत्जी को लेकर टीम के हेड कोच राॅब वाल्टर (Rob Walter) ने कहा- ये दोनों युवा खिलाड़ी पुरानी शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे थे जो तेज गेंदबाजी के लिए पूर्वनिर्धारित हैं और इसलिए हमें एहसास हुआ कि हमें आगे आना होगा। हमें इन लोगों को प्रदर्शन करने में सक्षम होने का सबसे अच्छा मौका देना होगा।
वाल्टर ने आगे कहा- इस समय जाहिर तौर पर युवा क्रिकेटरों का वर्कलोड काफी बढ़ गया है, खासकर तेज गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों पर। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी चोटें, उनके करियर को ज्यादा परेशान ना करें। इसलिए, हम उन्हें उन्हें कंडीशनिंग ब्लॉक पर रखना चाहते थे।