Marcus Stoinis और Adam Zampa ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं मिलाया ऑफिशिएल्स के साथ हाथ, वीडियो हुआ वायरल 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में 6 विकेट से हराया था।

Advertisement

India vs Australia (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर, रिकाॅर्ड छठवीं बार वर्ल्ड कप ट्राॅफी को अपने नाम किया था। तो वहीं फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ ऐसे फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसे देख क्रिकेट जगत में उनकी कड़ी आलोचना देखने को मिली।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि फाइनल मैच को जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा मैच ऑफिशिएल्स के साथ मिलाते हुए नहीं दिखे हैं।

बता दें कि इस घटना से जुड़ी एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी मैच ऑफिशिएल्स की इंसल्ट करते हुए दिखे। ऑफिशिएल्स में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी व सचिव जय शाह के अलावा आईसीसी के बड़े अधिकारियों को देखा जा सकता है।

देखें ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें तो टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। इसके बाद भारत से मिले इस आसान लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रनों की बेहतरीन मैच विनिंग पारी खेली।

ये भी पढ़ें- ‘मुझे इसे टाइप करने में थोड़ा समय लगा’ ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 में जीत के बाद Ben Stokes

Advertisement