IPL 2024: मार्कस स्टोइनिस की धुआंधार पारी रही CSK vs LSG मैच का टर्निंग पॉइंट

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Advertisement

Marcus Stoinis (Pic Source-X)

आज यानी 23 अप्रैल को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच में लखनऊ टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 210 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 108 रनों की नाबाद  पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही।

दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार कड़ा प्रहार किया। उनकी यही पारी इस मैच का टर्निंग पॉइंट थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो गायकवाड़ के अलावा  युवा बल्लेबाज शिवम दुबे ने 27 गेंदों में तीन चौके और 7 छक्कों की मदद से 66 रनों की आक्रामक पारी खेली। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी हुई। रवींद्र जडेजा ने 16 रनों का योगदान दिया जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने एक गेंद पर चौका जड़ चार रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान, यश ठाकुर और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट झटका।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में हराया

यह मैच लखनऊ के लिए जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने महत्वपूर्ण मैच में जीत दर्ज की। मार्कस स्टोइनिस के अलावा निकोलस पूरन 34 रनों का योगदान दिया जबकि दीपक हुड्डा ने 17* रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मार्कस स्टोइनिस का काफी अच्छा साथ दिया।

चेन्नई की ओर से दीपक चहर और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट झटका जबकि Matheesha Pathirana ने दो विकेट अपने नाम किए।

Advertisement