वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी भी अहम भूमिका निभाते हैं: जेसन रॉय को लेकर मार्कस ट्रेसकॉथिक ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड टीम को वनडे वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है।

Advertisement

Jason Roy and Marcus Trescothick (Pic Source-Twitter)

5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है लेकिन विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम में जगह नहीं मिली है। तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है।

Advertisement
Advertisement

जेसन रॉय भी इस चीज को देखकर काफी निराश हुए जबकि उन्हें शुरू में प्रोविजनल टीम में नामित किया गया था। इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेसकॉथिक ने जेसन रॉय से अपील की है कि भले ही उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम में शामिल न किया गया हो लेकिन इसके बावजूद वो सकारात्मक नजरिया बनाए रखें।

आयरलैंड के खिलाफ फाइनल वनडे मुकाबले से पहले मार्कस ट्रेसकॉथिक ने कहा है कि आगामी वर्ल्ड कप में रिजर्व भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को जेसन रॉय की जगह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।

इंडिया टुडे के मुताबिक मार्कस ट्रेसकॉथिक ने कहा कि, ‘मैंने जेसन रॉय से बात नहीं की है लेकिन वो काफी निराश होंगे लेकिन आपको यह सोचकर पॉजिटिव रहना चाहिए कि आप अभी भी टीम में काफी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। रिजर्व खिलाड़ियों का भी वर्ल्ड कप में काफी अहम रोल होता है। अगर किसी एक खिलाड़ी को चोट लग गई है तो दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है और अगर उसने काफी रन बना दिए तो बात ही कुछ और होगी। अगर जैसन रॉय अपने आपको फिट रखते हैं तो उन्हें भी टीम में शामिल किया जा सकता है।’

इंग्लैंड टीम काफी अच्छी है: मार्कस ट्रेसकॉथिक

इंग्लैंड के सहायक कोच ने आगे कहा कि, ‘जेसन रॉय के पास यह अच्छा मौका है कि वो अपनी पारी को थोड़ा बड़ा कर सकते हैं। हम सब जानते हैं कि जेसन रॉय कितने टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो उनके लिए काफी बड़ी चुनौती होगी। यह काफी अच्छी टीम है और इसको तोड़ना बहुत ही मुश्किल है।’

इंग्लैंड टीम को वनडे वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है।

Advertisement