ICC Men’s T20I Players की ताजा रैकिंग में शाहीन अफरीदी और मार्क चैपमैन ने लगाई लंबी छलांग

शाहीन अफरीदी आईसीसी मेन्स टी20 गेंदबाजों की ताजा रैकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

Shaheen Afridi & Mark Chapman (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था, दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं फिर रावलपिंडी में खेले गए तीसरे टी20 मैच को कीवी टीम ने 7 विकेट से जीता था।

Advertisement
Advertisement

सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड बल्लेबाज मार्क चैपमैन और पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने आईसीसी मेन्स टी20 प्लेयर्स की ताजा रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

चैपमैन और शाहीन अफरीदी ताजा रैकिंग में इस स्थान पर पहुंचे

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने तीसरे टी20 मैच में 42 गेंदों में 87* रनों की शानदार पारी खेली थी, और टीम को जीत दिलाई थी। चैपमैन आईसीसी मेन्स टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग में 12 पायदान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को भी रैकिंग में इजाफा हुआ है, वह 27वें स्थान से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

शाहीन अफरीदी ने दूसरे टी20 मैच में अपने स्पेल में 13 रन देकर तीन विकेट लिया था। दो पायदान की छलांग लगाते हुए शाहीन अफरीदी आईसीसी मेन्स टी20 गेंदबाजों की ताजा रैकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज ईश सोढ़ी भी शानदार प्रदर्शन के चलते 23वें से 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने लगाई है 10 पायदान की छलांग

नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने ACC Men’s Premier Cup में हांगकांग के खिलाफ 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस शानदार पारी के बाद दीपेंद्र सिंह ने 10 पायदान की लंबी छलांग लगाई और 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दीपेंद्र सिंह ऐरी आईसीसी मेन्स टी20 बैटिंग रैकिंग में टॉप-50 में पहुंचने वाले नेपाल के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। दीपेंद्र सिंह ऐरी से पहले नेपाल के खिलाड़ी कुशल भुर्तेल, पारस खड़का और रोहित पौडेल टॉप-50 में अपनी जगह बना चुके हैं।

Advertisement