बिशन बेदी केशव महाराज की गिल के विकेट की गेंद को देख काफी सम्मानित महसूस कर रहे होंगे: मार्क निकोलस - क्रिकट्रैकर हिंदी

बिशन बेदी केशव महाराज की गिल के विकेट की गेंद को देख काफी सम्मानित महसूस कर रहे होंगे: मार्क निकोलस

इस मैच में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए।

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है।

इस मैच में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में शुभमन गिल का विकेट केशव महाराज ने अपने नाम किया। केशव महाराज ने काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसको गिल बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए। इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस ने केशव महाराज की जमकर प्रशंसा की है।

यह सब हुआ भारत की पारी के 11वें ओवर में। मार्क निकोलस ने ऑन एयर कहा कि, ‘बिशन बेदी इस गेंद को देखकर काफी सम्मानित महसूस करेंगे।’ बता दें, भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 23 अक्टूबर 2023 को 77 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने भारत की ओर से 67 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 266 विकेट झटके थे। उन्होंने 1967 से 1979 तक भारतीय टीम के कई मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है

भारतीय टीम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। इस समय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में शीर्ष पर है।

दक्षिण अफ्रीका ने अभी अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। अब देखा यह है कि यह मैच कौनसी टीम अपने नाम करती है? दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बल्लेबाजी से भी काफी अच्छा रहा है। टीम के सभी बल्लेबाज इस समय फॉर्म में है। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?