मेरीबलोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए अध्यक्ष बने मार्क निकोलस 

खेल की बेहतर समझ रखने व पूर्व खिलाड़ी अध्यक्ष पद के लिए एक दम सही हैं- स्टीफन फ्राई

Advertisement

Mark Nicholas (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मार्क निकोलस क्रिकेट के नियम बनाने वाले निकाय मेरीबलोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। बता दें कि 65 साल के मार्क आगामी 1 अक्टूबर, 2023 से आगामी 12 महीनों के लिए पदभार संभालेंगे। गौरतलब है कि निकोलस को अध्यक्ष बनाने का फैसला आज 3 मई, बुधवार को हुई एमसीसी की वार्षिक जनरल मीटिंग में किया गया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं आपको मार्क निकोनस के बारे में बताएं तो वह सालों तक काउंटी क्रिकेट क्लब हैंपशायर के मीडियम पेस गेंदबाज रहे हैं और इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड ए टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला। गौरतलब है कि मार्क निकोलस 1981 में मेरीबलोन क्रिकेट क्लब के सदस्य चुने गए थे।

तो वहीं मार्क क्रिकेट जगत में एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने खेल के कुछ बेहतरीन मुकाबलों को करीब से देखकर कवर किया है। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में खेल को कवर करने वाले कुछ खास लोगों में से एक रहे हैं। बता दें कि अपने रिटायरमेंट के बाद निकोलस ने मीडिया की ओर रुख किया था।

मार्क निकोलस ने दिया बड़ा बयान

मेरीबलोन क्रिकेट क्लब के नए अध्यक्ष बनाए जाने पर मार्क निकोलस ने कहा- आपको केवल इतना समझना है कि पूर्व में क्लब के कौन अध्यक्ष रहे हैं और इस पद को ग्रहण करना कितना सम्मान और सौभाग्य की बात है।

मैं अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लॉर्ड्स में आउटफील्ड पर बाउंड्री रोप के पीछे से क्रिकेट देख पाऊंगा। मुझे कुछ समय के लिए एक बेहतर सीट मिल जाएगी। लेकिन हमेशा आपकी इच्छा होगी कि आप भी अंदर क्रिकेट खेंले।

दूसरी ओर मार्क निकोलस को अध्यक्ष बनाने के बाद वर्तमान एमसीसी अध्यक्ष स्टीफन फ्राई ने कहा- मार्क निकोलस क्रिकेट में उतनी ही गहराई से जुड़े हुए हैं जैसा कि मैं जानता हूं। एक खिलाड़ी, कप्तान और विशेषज्ञ विश्लेषक के रूप में उनके अनुभव से जुड़े खेल के प्रति उनका भावुक प्रेम उन्हें एमसीसी का एक अद्भुत अध्यक्ष बना देगा।

Advertisement