माइकल वॉन ने इंग्लैंड को कहा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, मार्क वॉ ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को जमकर किया ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल वॉन ने इंग्लैंड को कहा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, मार्क वॉ ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को जमकर किया ट्रोल

माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्वीट किया कि, 'इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम इंग्लैंड है।'

Mark Waugh and Michael Vaughan (Pic Source-Twitter)
Mark Waugh and Michael Vaughan (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल में पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। इस शानदार मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी को 325 रन पर 9 विकेट पर घोषित किया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम की उपाधि दी है। बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 37 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकैट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 84 रन की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 81 गेंदों में 89 रन बनाए।

इंग्लैंड टीम की तारीफ करते हुए माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्वीट किया, जिसका जवाब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने काफी शानदार तरीके से दिया।

मार्क वॉ ने माइकल वॉन को दिया मुंहतोड़ जवाब

माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में ट्वीट किया कि, ‘इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम इंग्लैंड है।’ इसपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जवाब दिया कि, ‘ हां क्यों नहीं टॉप 3 में वॉनी, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद।’

बता दें, जहां एक तरफ इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है वहीं दूसरी ओर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा चुका है जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से मात दिया। अब दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होने जा रहा है।

तमाम ऑस्ट्रेलियाई फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उनकी टीम इस दूसरे टेस्ट को जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी करें। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे स्थान पर।

close whatsapp