मार्क वाॅ और दिनेश कार्तिक के बीच कमेंट्री करते हुई भयंकर बहस, पढ़े दोनों ने एक दूसरे से क्या कहा?

दिल्ली टेस्ट के दौरान देखने को मिली ये भयंकर बहस 

Advertisement

Mark Waugh and Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि मैच में रोहित एंड कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेहमान कंगारू टीम को 6 विकेट से हरा दिया था।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इसी मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर ली। बता दें कि दिल्ली टेस्ट के दौरान भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऑस्ट्रेलिया के मार्क वाॅ के बीच एक तगड़ी बहस देखने को मिली है।

गौरतलब है कि दिल्ली टेस्ट में भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में 113 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और जब भारत इस आसान टारगेट का पीछा करने उतरी तो क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा अपनी नजरें जमा चुके थे।

लेकिन इसी दौरान पैट कमिंस ने फील्ड में कुछ बदलाव किया, जिससे मार्क वाॅ खुश दिखाई नहीं दिए और इसके बाद उनकी व दिनेश कार्तिक के बीच बहस देखने को मिली। लेकिन इसके बाद संजय मांजरेकर ने इस बहस को बीच में आकर शांत करवाया।

पढ़ें मार्क वाॅ और दिनेश कार्तिक के बीच ऑन एयर बहस

कार्तिक- मैं जानता हूं आप फील्ड से खुश नहीं हैं। चलिए इससे आगे बढ़ते हैं आप क्या बात कर रहे हैं।

मार्क वाॅ- मैं एक बैट पैड ऑफ साइड पर फील्डर चाहता हूं और मैं अपनी बात को ऊपर करना चाहता हूं। एक कोचिंग कवर की तरह, जो वहां रह सकता है, यह एक उचित फील्ड होगी।

कार्तिक- मार्क अगर आपने पाॅइंट की तरफ फील्डर लगाया तो निश्चित तौर पर गेंद बाउंड्री लाइन की ओर जाएगी।

मार्क वाॅ- यदि आपने इशारा किया होता, तो यह सीधे 30 गज के दायरे में उसके पास जाता।

कार्तिक- आप ये मत सोचिए कि वह वहां पर गैप ढूंढ़ लेगा, फील्डर के पास काफी समय है।

मार्क वाॅ- हम स्पष्ट रूप से अलग सोचते हैं लेकिन अगर मैं पुजारा के खिलाफ खेल रहा हूं, तो मुझे बैट पैड ऑफ साइड पर फील्डर चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि वह वहां से उसे आउट करने का बड़ा मौका है।

कार्तिक- लेकिन रोहित शर्मा के बारे में कोई बात नहीं और इस बारे में बात नहीं की जा रही है।

मार्क वाॅ- हम रोहित शर्मा के बारे में बात नहीं कर रहे हैं और बहुत ही अलग तरह के खिलाड़ी हैं।

कार्तिक- तो आप मैदान लगाई गई फील्ड से खुश हैं? रोहित शर्मा के लिए कोई स्पेशल फील्डिंग नहीं और आप पुजारा के खिलाफ ऐसा कर रहे हैं? आप एक कप्तान के रूप में भी ऐसा ही करेंगे?

मार्क वाॅ- मुझे नहीं पता था कि यह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी।

कार्तिक- यह एक मजाक था।

मार्क वाॅ- मैं आपके प्रश्नों पर लगाम लगाऊंगा। अब आप मुझसे प्रति सीजन एक ही सवाल पूछेंगे, समझे। इससे ज्यादा नहीं।

तो वहीं दोनों की बातों को रोकते हुए संजय मांजरेकर बीच में आते हैं और कहते हैं चलिए मैं दर्शकों के लिए एक बार स्कोरकार्ड पढ़ देता हूं।

Advertisement