IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन को रविचंद्रन अश्विन का बिल्कुल भी डर नहीं है, सीरीज शुरू होने से पहले दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन को रविचंद्रन अश्विन का बिल्कुल भी डर नहीं है, सीरीज शुरू होने से पहले दिया हैरान कर देने वाला बयान

दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

Marnus Labuschagne and Ravichandran Ashwin (Pic Source-Twitter)
Marnus Labuschagne and Ravichandran Ashwin (Pic Source-Twitter)

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम को युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन से काफी उम्मीदे होंगी जिन्होंने इस प्रारूप में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं भारत को गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन के ऊपर काफ़ी विश्वास होगा कि वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाए।

क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान मार्नस लाबुशेन ने रविचंद्रन अश्विन के साथ होने वाली जबरदस्त भिड़ंत को लेकर बड़ा बयान दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, ‘अश्विन के साथ ज्यादातर चेस मुकाबला रहेगा। वो थोड़ा अलग हटकर गेंदबाजी करते हैं जो बहुत ही कम स्पिनर्स के साथ देखा गया है। आप ने ऑस्ट्रेलिया में देखा कि उन्होंने सिर्फ गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया में हम इसको नेगेटिव लाइन कहते हैं लेकिन यह बहुत ही अच्छा क्रिकेट है।’

लाबुशेन ने आगे कहा कि, ‘आप यह कोशिश कर रहे हैं कि बल्लेबाज रन ना बना पाए। आप उनके ऊपर दबाव डाल रहे हैं वहीं अश्विन कोशिश करते हैं कि वो आपके बाहरी एज की ओर अटैक करें जैसा उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया था।’

रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ मार्नस लाबुशेन का ये रहेगा गेमप्लान

मार्नस लाबुशेन ने अपना टेस्ट डेब्यू 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था और तब से ही वो ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक है। 33 टेस्ट मुकाबलों में लाबुशेन ने 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

अश्विन के खिलाफ पिछले मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘एडिलेड का विकेट थोड़ा मुश्किल था। गुलाबी गेंद काफी तेजी से अंदर आ रही थी। पहले दो संस्करणों में MCG में गेंद काफी घूम रही थी। मुझे यह बात पता थी कि यहां हमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और इसीलिए पहले स्वीप शॉट खेलने का सोचा। कोशिश यही रहेगी कि इस बार भी मैं उनके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा स्वीप शॉट खेलूं।’

close whatsapp