'शादी करना उनके लिए अच्छा रहा'- कुछ इस अंदाज में मोईन अली ने खींची कॉनवे की टांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘शादी करना उनके लिए अच्छा रहा’- कुछ इस अंदाज में मोईन अली ने खींची कॉनवे की टांग

पिछले कुछ मैचों में सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे ने किया है शानदार प्रदर्शन।

Moeen Ali lauds Devon Conway (Photo Source: IPL/BCCI)
Moeen Ali lauds Devon Conway (Photo Source: IPL/BCCI)

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने डेवोन कॉनवे की तारीफ की है, जिन्होंने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। कॉनवे इस सीजन में सीएसके के लिए फाफ डु प्लेसिस के रिप्लेसमेंट के रूप में सामने आए हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व कर रहे। आईपीएल 2022 के पहले ही लीग मैच में कॉनवे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया लेकिन वहां वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए फिर उन्हें अगले ही मैच में टीम से बाहर भी कर दिया गया।

इस बीच डेवोन कॉनवे की शादी हुई और उसके लिए उन्होंने आईपीएल से कुछ दिनों का ब्रेक भी लिया था। धोनी के कप्तान बनते ही कॉनवे को दुबारा टीम में शामिल किया गया। उसके बाद से उन्होंने ओपनर के तौर पर ऋतुराज के साथ लगातार बड़ी साझेदारियां की है और हर मैच में टीम को एक अच्छी शुरुआत भी दी है। इस बीच उनके शानदार फॉर्म को देखने के बाद उनके टीम के साथी खिलाड़ी ने कुछ अलग अंदाज में उनकी तारीफ की है।

डेवोन कॉनवे को लेकर मोईन अली ने दिया बड़ा बयान

सीएसके द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मोईन अली ने कहा कि, “निश्चित तौर पर शादी उसके लिए कारगर साबित हुआ है। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ हमारी टीम को ओपनर के तौर पर बढ़िया शुरूआत दे रहे हैं। टीम को ऐसी शुरूआत की सख्त जरूरत थी।

उन्होंने कहा कि कॉन्वे शानदार खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट में वह लगातार अच्छा कर रहे हैं, मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। साथ ही उन्होंने कहा फाफ डुप्लेसी के बाद हमारी टीम को कॉनवे जैसे खिलाड़ी की जरुरत थी।”

30 वर्षीय कॉनवे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 85 रनों खेलकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की और इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक और अर्धशतक बनाया। वहीं पिछले मुकाबले में डेवोन कॉनवे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 87 रन बनाकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। इनकी इसी पारी के बदौलत, सुपर किंग्स ने बोर्ड पर 209 रन लगाए, जो ऋषभ पंत एंड कंपनी के लिए बहुत अधिक साबित हुआ और उनकी टीम 91 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई।

close whatsapp