‘पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता’ World Cup 2019 में MS Dhoni के रन-आउट को लेकर Martin Guptill

यह उस मैच की उन चीजों में शामिल थी, जो इतनी जल्दी घटी- गुप्टिल

Advertisement

India vs NewZealand (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को कौन भूल सकता है। बता दें कि इस वर्ल्ड कप का भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ था।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मैच में फिनिशिंग मास्टर धोनी का मार्टिन गुप्टिल की थ्रो पर रनआउट होना मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ था, जिसके बाद भारत ने मैच को 18 रनों से गंवा दिया और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

दूसरी ओर, इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में अर्बनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा मार्टिन गुप्टिल ने इस बात को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुप्टिल का कहना है कि इस एक वाक्या की वजह से पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता है।

मार्टिन गुप्टिल ने MS Dhoni के रनआउट को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले हिदुंस्तान टाइम्स के बातचीत करते हुए अर्बनराइजर्स हैदराबाद के मार्टिल गुप्टिल ने बड़ा बयान दिया है। गुप्टिल ने कहा-

यह उस मैच की उन चीजों में शामिल थी, जो इतनी जल्दी घटी थी। मुझे बस इतना याद है कि मैंने गेंद को हवा में जाते हुए देखा और पाया कि यह तो मेरी ओर ही आ रही है। इसलिए मैंने उस ओर दौड़ लगाने के लिए तैयार कर ली।

मुझे पता था कि गेंद को स्टंम्स पर थ्रो करने का कोई मौका नहीं है, लेकिन मैंने बस निशाना साधने की कोशिश की और निशाना लगाने के लिए मेरे पास सिर्फ डेढ़ स्टंम्स थे और मैं लकी रहा कि गेंद एक सटीक थ्रो थी। दूसरी ओर कहूं तो इस वजह से पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता है, मुझे वहां से बहुत से नफरत भरे मेल आते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- Imad Wasim को अपना संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिए: Rashid Latif

Advertisement