न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से मार्टिन गुप्टिल भी हुए रिलीज

36 साल के गुप्टिल वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टी-20 प्रारूप में 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

Advertisement

Martin Guptill. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

न्यूजीलैंड प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने केंद्रीय अनुबंध छोड़ने का फैसला किया है। वो इस साल ऐसा करने वाले तीसरे कीवी क्रिकेटर हैं। इससे पहले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंड कोलिन डी ग्रैंडहोम ने भी खुद को टीम से अलग कर लिया था।

Advertisement
Advertisement

36 साल के गुप्टिल वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टी-20 प्रारूप में 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में उन्हें मौका नहीं दिया गया। वहीं भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम तक में जगह नहीं दी गई। वे 14 साल से इस अनुबंध से जुड़े हुए थे।

हालांकि केंद्रीय अनुबंध से हटने के बावजूद वो न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलते रहेंगे लेकिन इसके साथ ही उन्हें फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी खेलते हुए देखा जाएगा। बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक गुप्टिल BBL के अगले सत्र में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने मेरा समर्थन किया: मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के बयान में कहा कि, ‘ अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है और मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद कहना चाहूंगा खासतौर पर अपनी टीम और NZC का कि उन्होंने मेरा खूब साथ दिया। लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि इस समय टीम नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है जो सच में अच्छी बात है।

इस रिलीज के साथ, मैं अभी भी न्यूजीलैंड के लिए उपलब्ध हूं, मेरे पास अन्य अवसरों का पता लगाने का मौका है, और मुझे अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का भी मौका मिलता है, जो मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है।”

NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘हम मार्टिन के स्थान को समझते हैं। वो काफी लंबे समय तक एक शानदार बल्लेबाज रहे हैं लेकिन अब उन्हें और भी मौके को ढूंढना चाहिए। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हमारी टीम में उनसे शानदार बल्लेबाज और कोई नहीं है और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।’

Advertisement