मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश के प्रशंसकों से है नाराज, शाकिब अल हसन का साथ देते हुए फैंस को जमकर लताड़ा

अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते समय शाकिब अल हसन के पैर में चोट लग गई थी इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि शायद शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2023 के बांग्लादेश के पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Advertisement

Mashrafe Mortaza and Shakib Al Hasan (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने श्रीलंका के खिलाफ 2023 विश्व कप के पहले अभ्यास मैच से पहले चोटिल होने के बाद शाकिब अल हसन को टीम से बाहर करने की मांग करने वाले प्रशंसकों की आलोचना की है। पूर्व कप्तान ने इस चीज को लेकर बांग्लादेश फैंस को जमकर फटकार लगाई है कि उनके अंदर शाकिब अल हसन को लेकर काफी जलन है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, अभ्यास सत्र के दौरान फुटबॉल खेलते समय शाकिब अल हसन के पैर में चोट लग गई थी इसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि शायद शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2023 के बांग्लादेश के पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हैदराबाद में खेले जा चुके वार्म अप मैच में भी शाकिब अल हसन ने भाग नहीं लिया था और उनकी जगह टीम की कप्तानी मेहदी हसन मीराज ने की थी।

फेसबुक में मशरफे मुर्तजा ने फैंस को फटकार लगाते हुए लिखा कि, ‘शाकिब अल हसन चोटिल थे इसी वजह से पहले वार्म अप मैच में वो भाग नहीं ले पाए थे। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द अपनी चोट से उबर जाएंगे। लेकिन मैं देख रहा हूं कि जब से शाकिब अल हसन को चोट लगी है कई लोग उनके लिए काफी गलत लिख रहे हैं। सभी लोग यही लिख रहे हैं कि क्या वो खेलेंगे या नहीं? कुछ लोग यह लिख रहे हैं क्या उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है?

मेरा सिर्फ यही मानना है कि क्या यह सब चीज इस समय मतलब रखती है या नहीं? यह किस तरह की लोगों की सोच है मुझे यह समझ बिल्कुल भी नहीं आ रहा है। कौनसी जनरेशन हम देख रहे हैं जो इस चीज को लेकर बढ़ रही है? सभी लोगों को किस बात की समस्या है?’

वो हमारे वर्ल्ड कप के सपने के खुद वाहक हैं: मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘क्या यह टीम सिर्फ एक ही खिलाड़ी की है या देश की? शाकिब ही नहीं बाकी खिलाड़ी भी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वो हमारे वर्ल्ड कप के सपने के खुद वाहक हैं। कुछ ऐसे भी फैंस हैं जिनके पसंदीदा क्रिकेटर इस वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे लेकिन टीम हमारी है और हमें यह चीज याद रखनी चाहिए। वर्ल्ड कप को जीतना इस समय हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण है।’

बता दें, बांग्लादेश ने अपने पहले वार्म अप मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement