‘IPL छोड़ने के लिए उन्हें इनाम मिलना चाहिए’- तस्कीन अहमद को लेकर पूर्व बांग्लादेशी कप्तान का बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स मार्क वुड की जगह तस्कीन अहमद को टीम में शामिल करना चाहती थी।

Advertisement

Taskin Ahmed (Photo credit: Getty Images)

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा चाहते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को तास्किन अहमद को आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने देने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से इनाम देना चाहिए। पूर्व दाएं हाथ के सीमर ने यह भी कहा कि COVID-19 की वजह से मिले ब्रेक के दौरान तस्कीन अहमद ने जो अपने खेल पर मेहनत की थी उसका परिणाम उन्हें अब मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

बीसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दौरे के वजह से तस्कीन अहमद को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया। यह तब हुआ जब आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घायल तेज गेंदबाज मार्क वुड को रिप्लेस करने के लिए उनसे संपर्क किया। इससे पहले, मुस्तफिजुर रहमान ने भी आईपीएल से बाहर होने के लिए अपने साथी खिलाड़ी को सम्मानित करने की बात कही थी।

मशरफे मोर्तजा ने तस्कीन अहमद को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकबज के साथ एक इंटरव्यू में मशरफे मोर्तजा ने कहा कि, “बोर्ड को आईपीएल छोड़ने के लिए तस्कीन को आर्थिक तौर पर इनाम देना चाहिए। यदि आप ईसीबी को देखें और देखें कि वे एंडरसन और ब्रॉड के साथ क्या कर रहे हैं, तो यह मुआवजा नहीं है, यह सिर्फ एक इनाम है कि वो आईपीएल में खेलने के बजाय देश के लिए खेल रहे हैं। ऐसा करने से क्या होता है कि खिलाड़ियों को अच्छा अहसास होता है कि बोर्ड उनकी देखभाल अच्छे से कर रहा है।”

तस्कीन अहमद ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। 26 वर्षीय ने दक्षिण अफ्रीका में एक ऐतिहासिक एकदिवसीय सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार अपने नाम किया। उन्होंने तीन मैचों में आठ विकेट लिए, वहीं सेंचुरियन में खेले गए अंतिम एकदिवसीय मैच में एक अर्धशतक भी जड़ा था।

वनडे सीरीज में इतिहास रचने के बाद दक्षिण अफ्रीका की नजरें अब टेस्ट सीरीज पर होगी। दोनों टीमों की के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 31 मार्च से खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट सीरीज को कौन सी टीम अपने नाम करती है।

Advertisement