एलिस्टर कुक के साथ लाइव कवरेज के दौरान हुई बहस पर आया मोईन अली का बयान
जो रूट की कप्तानी को लेकर लाइव शो में ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और मोईन अली भिड़ गए थे।
अद्यतन - जनवरी 22, 2022 2:58 अपराह्न

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान एलिस्टर कुक और इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली हाल ही में बीटी स्पोर्ट के लाइव कवरेज के दौरान जो रूट की कप्तानी को लेकर आपस में भिड़ गए थे।
यह घटना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे एशेज टेस्ट मैच के दौरान घटित हुई थी। हालांकि, इस बात को काफी दिन बीत गए हैं, लेकिन इस बहस की वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चार मैचों में मात देकर एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली।
बता दें कि, मोईन अली कुक और रुट दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं। बीटी स्पोर्ट के कवरेज के दौरान रूट के बारे में बातचीत करते हुए मोईन ने कुक पर इतना तंज कसा कि एक समय के बाद पूर्व कप्तान का चेहरा उतर गया था। जिसे लेकर प्रशंसकों और क्रिकेट बिरादरी में भिन्न-भिन्न बाते बनाई गई।
मोईन अली ने एलिस्टर कुक से हुई तीखी बहस पर किया बयान जारी
बीटी स्पोर्ट्स पर एशेज की लाइव कवरेज के दौरान मोईन मजाक-मजाक में यह जताना चाह रहे थे कि कुक की तुलना मे रूट ज्यादा बेहतर इंसान और कप्तान हैं। अली ने कहा कि, ‘रूट का खिलाड़ियों के साथ भावनात्मक लगाव ज्यादा है, वह खिलाड़ियों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं और कोच की अनुपस्थिति में खिलाड़ियों की मदद करने से नहीं हिचकते हैं।’
— Liam O’Connor (@liamoconnorrrr) January 5, 2022
इस बात पर कुक ने आपत्ति जताते हुए कहा, ‘क्या आप मेरी कप्तानी की आलोचना कर रहे हैं?’ जिसपर मोईन ने उत्तर दिया, ‘हां थोड़ा बहुत तो कर रहा हूं। कुक और रूट दोनों बहुत अलग हैं। मैंने कुक की कप्तानी में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन गेंद के साथ मैं रूट की कप्तानी में बेहतर था।’
अली और कुक के बीच हुई वार्तालाप को लोगो ने एक अलग ही मोड़ दे दिया और खबरें फैल गई कि उन्होंने अपने कप्तान के सामने ही उनकी बेइज्जती कर दी।
हालांकि, मोईन इन खबरों से बिलकुल भी राजी नहीं हैं और एक बयान में दैनिक टेलीग्राफ से कहा कि इस मामले को बड़े पैमाने एक अलग ही संदर्भ में आगे ले जाया गया है। शब्दों को एक अलग ही मोड़ दे दिया हैं। वह सिर्फ कुक और रुट की कप्तानी के बीच अंतर बता रहे थे। इसका मतलब यह नहीं है कि रुट का तरीका सही तरीका है और कुक का गलत या रुट का तरीका गलत और कुक का सही है।