IPL 2022: आईपीएल के पहले मैच की भविष्यवाणी, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में से कौन सी टीम लहराएगी जीत का झंडा

इस सीजन में पहली बार CSK की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर रवीन्द्र जडेजा करेंगे।

Advertisement

Kolkata Knight Riders. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत एक रोमांचक मुकाबले से होने जा रही है। जिसमें दो शानदार टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। IPL 2022 के उद्घाटन मैच में गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी। भारतीय फैंस के दिमाग में यह सवाल जरूर होगा कि दो मजबूत टीमों में किसकी झोली में यह मुकाबला जायेगा।

Advertisement
Advertisement

IPL के इतिहास में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी के अलावा CSK की कमान किसी और खिलाड़ी के हाथों में होगी। धोनी ने टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के हाथों में सौंप दी है। दोनों टीमों में कुछ विदेशी खिलाड़ियों की कमी खलेगी। CSK की टीम में मोईन अली नहीं होंगे जबकि KKR पैट कमिंस और आरोन फिंच की गैरमौजूदगी से प्रभावित दिखेगी।

KKR की टीम इस सीजन में अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मैदान में खेलती नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जायेगा।

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच पर घास हल्की घास है जिससे तेज गेंदबाजों को गति में मदद मिल सकती है। वहीं बल्लेबाज भी तेज गति वाले ट्रैक का आनंद लेते दिखाई देंगे। इसके अलावा जो टीम टॉस जीतेगी उसके पहले गेंदबाजी करने की संभावना है और पॉवर हिटर्स इस मैच में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज

KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उम्मीद है कि वह अपने पसंदीदा स्थान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। हाल ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। श्रेयस अय्यर इस मैच में विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर हावी होकर एक आक्रामक पारी खेल सकते हैं। इस सीजन के पहले मैच में वह बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकते हैं।

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज

सुनील नरेन ने हाल ही में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में भी शानदार गेंदबाजी की थी। इसके अलावा बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था। मिस्ट्री स्पिनर लंबे समय से फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि वह इस मैच में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। सुनील नरेन अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से मैच का नतीजा बदलने में माहिर हैं। इसके अलावा वह इस मैच में एक सफल ऑलराउंडर के रूप में साबित हो सकते हैं।

CSK की संभावित प्लेयिंग इलेवन 

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हैंगरगेकर, क्रिस जॉर्डन, महेश तीक्ष्णा

KKR की संभावित प्लेयिंग इलेवन 

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

मैच प्रेडिक्शन- इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स एक शानदार जीत का आगाज कर सकती है।

Advertisement