मथीशा पथिराना को रेड-बॉल क्रिकेट के करीब भी नहीं जाना चाहिए- एमएस धोनी 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज हुए मैच में पथिराना ने चार ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले

Advertisement

Matheesha Pathirana and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के जारी 16वें सीजन का 49वां मैच आज 6 मई, शनिवार को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच हुआ। बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिमय में खेले गए इस मैच में चेन्नई की शानदार गेंदबाजी के आगे मुंबई ने एक मामूली टारगेट चेज के लिए रखा।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं मुंबई की पारी के वक्त चेन्नई के तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने टी-20 करियर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट निकाले। मैच में उन्होंने नेहाल वढेरा, ट्रिस्टन स्टब्स और अरशद खान का विकेट निकाला।

दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खत्म होने के बाद टीम के कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने मथीशा पाथिराना के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। धोनी का मानना है कि पथिराना को रेड बाॅल क्रिकेट से दूर रहना चाहिए।

धोनी ने पथिराना को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच में प्रिजेंटेशन में एमएस धोनी ने मथीशा पाथिराना को लेकर कहा- मैं चाहूंगा कि वह (मथीशा पाखिराना) रेड बाॅल से क्रिकेट न खेले और सभी आईसीसी टूर्नामेंट खेले। अगर ऐसा होता है तो वह श्रीलंका के लिए एक बड़ी संपत्ति होगी। पिछले सीजन उनका प्रदर्शन औसत था, लेकिन इस सीजन उसने शानदार काम किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, मैच का हाल:

बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 17.4 ओवर में इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। साथ ही इस जीत के साथ सीएसके पाॅइंट टेबल में 11 मैच बाद 13 अंको के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

Advertisement