इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, मैट पार्किंसन को भी किया गया शामिल

10 जून से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा दूसरा टेस्ट।

Advertisement

Matt Parkinson. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद ईसीबी ने 5 जून को ही, नॉटिंघम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में मैट पार्किंसन को भी शामिल किया है। पार्किंसन ने पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया क्योंकि वह जैक लीच के लिए एक विकल्प के रूप में आए थे, जो फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। विशेष रूप से, लीच ने भी टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है लेकिन मैच में खेल पाने में उनको लेकर अभी भी संदेह है।

Advertisement
Advertisement

पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए मैट पार्किंसन

बाएं हाथ के स्पिनर को मैच के छठे ओवर में बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय चोट लग गई। बाद में पार्किंसन को उनकी जगह शामिल किया गया। लेग स्पिनर, जो कुछ समय के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, वो अपने पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड की पहली पारी में युवा खिलाड़ी को कोई विकेट नहीं मिला, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 15.3 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया।

बता दें कि, लीच को अपने पेशेवर करियर में दो बार पहले भी चोट लग चुकी है और आगामी मैच में उनके शामिल होने की संभावना बहुत कम है। इसलिए, उम्मीद है कि पार्किंसन को अगले मैच में भी मौका मिलेगा और वहां वो जरुर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। जबकि पार्किंसन अपने डेब्यू पर केवल एक विकेट ले सके, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि लेग स्पिनर की भूमिका विकेट लेने की थी।

पहले टेस्ट मैच के बाद पार्किंसन को लेकर स्टोक्स ने कहा कि, ‘जिस तरह से पार्की का टेस्ट करियर चला है, टीम के हर दौरे के बाद और मौका नहीं मिलने से, वह काफी हद तक बताता है कि उसे अपना मौका कैसे मिलेगा। लीच को चोट लगती है और वह खुद को टीम से बाहर कर लिया। लेकिन जब पार्की को टीम में लाने की बात आई, तो लेग स्पिनर के रूप में उनकी भूमिका मैच को बदलने और खेल को बदलने की है।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच, मैट पार्किंसन, क्रेग ओवरटन, हैरी ब्रुक।

Advertisement