राहुल त्रिपाठी टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक नहीं दे रहे, उसे तोड़कर एंट्री लेना चाहते हैं!

राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन खेलें हैं सभी 13 के 13 मैच।

Advertisement

Rahul Tripathi. (Photo Source: IPL/BCCI)

हर आईपीएल में कोई ना कोई एक ऐसा अनकैप्ड बल्लेबाज होता है जो सुर्खियां बटोरता है, इस बार वो बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी हैं। जी हां, वो ही राहुल त्रिपाठी जो एक अलग अंदाज और जोश के साथ बल्लेबाजी करने आते हैं, सनराइजर्स हैदराबाद टीम का ये बल्लेबाज काफी ताबड़तोड़ शॉट्स मारता है। वहीं दूसरी ओर राहुल के इस सीजन के प्रदर्शन को देख, अब उनके नाम शोर मचा हुआ है। साथ ही हर कोई राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए देखना चाहता है, इसे लेकर एक बड़े क्रिकेट दिग्गज ने भी अपना बयान शेयर किया है।

Advertisement
Advertisement

राहुल त्रिपाठी जल्द ही टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखने वाले हैं!

राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल के कई सीजन में अपनी बल्लेबाजी से खेल को बदला है, उसके बाद वो इस जगह पहुंचे हैं। पहले पुणे, फिर राजस्थान और उसके बाद KKR से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तक राहुल का सफर शानदार और जानदार रहा है, सीजन दर सीजन त्रिपाठी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते रहे। टीम हारे या जीते राहुल का बल्ला चलता रहा, वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। जिसके बाद हर कोई इस बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए देखना चाहता है।

*राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन खेलें हैं सभी 13 के 13 मैच।
*इस दौरान त्रिपाठी के बल्ले से निकले हैं शानदार 393 रन।
*राहुल ने SRH के लिए इस सीजन लगाए हैं सबसे ज्यादा 3 अर्धशतक।
*हैदराबाद ने राहुल को 8 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था।

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का भी आया बयान

वहीं राहुल को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने भी बयान दिया, जहां इस बयान में उन्होंने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है। मैथ्यू हेडन ने कहा कि राहुल ने मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अच्छे से ली और उनमें काफी ज्यादा दम है। साथ ही मैथ्यू हेडन ने कहा कि राहुल को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जाता है, तो वो टीम के लिए काफी कुछ कर सकते हैं।

Advertisement